Greater Noida: रेलवे फाटक पर फिसली बाइक, उठाने लगा युवक 120 की स्पीड से आई मौत!

264

Greater Noida: रेलवे फाटक पर फिसली बाइक, उठाने लगा युवक 120 की स्पीड से आई मौत!

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक की शादी से ठीक एक महीने पहले ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक की बाइक फिसलने से लेकर ट्रेन से टक्कर मारने तक की पूरी त्रासदी कैद हो गई है। मृतक की पहचान दतावली गांव निवासी 19 वर्षीय तुषार के रूप में हुई है। तुषार दो भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार में उसकी शादी 22 नवंबर को तय थी।

क्या है पूरा मामला

रविवार दोपहर करीब 3 बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास यह हादसा हुआ। वीडियो में दिखाई देता है कि तुषार तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए फाटक के पास पहुंचा।

 

फाटक बंद होने के बावजूद वह रुका नहीं और ट्रैक की ओर बढ़ गया। सड़क पर मिट्टी होने से बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। तुषार तुरंत खड़ा होकर बाइक सीधी करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन वहां पहुंच गई। घबराहट में तुषार ने बाइक छोड़ दी और पटरी से हटकर आगे भागने लगा, लेकिन ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।