
Green Festival Celebration : एसपी ने किया पुलिस लाइन में पौधारोपण, देख-रेख का लिया संकल्प!
Ratlam : हरियाली महोत्सव के तहत सोमवार को पुलिस लाइन में इंडियन आईल के सहयोग से एसपी अमित कुमार ने पौधारोपण किया। इस दौरान पौधों की देखरेख का संकल्प भी लिया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया। मौके पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह चौहान, इंडियन आईल कॉरपोरेशन लिमिटेड पाइप लाइन डिपार्टमेंट के सुपरवाइजर ओम मिश्रा एवं सुपरवाइजर मिथिलेश गुप्ता भी मौजूद रहें जिन्होंने पौधारोपण किया!





