Green Field Project: MP के 3 शहर ग्वालियर,देवास और पीथमपुर का चयन

तैयार की जा रही हैं परियोजनायें

1445

Green Field Project: MP के 3 शहर ग्वालियर,देवास और पीथमपुर का चयन

भोपाल/ भारत सरकार द्वारा देश के आठ प्रदेशों में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जायेगा। इसके तहत स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहर का चयन कर सम्पूर्ण विकास के कार्य किए जायेंगे। मध्यप्रदेश के तीन शहर देवास, पीथमपुर और ग्वालियर का चयन कर इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

ग्वालियर के संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के संबंध में आयोजित परिचर्चा में यह बात कही।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के संबंध में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से प्रजेण्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए।

परिचर्चा में एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय गोयल, उपाध्यक्ष श्री पारस जैन, मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री बसंत अग्रवाल, संयुक्त संचालक टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग श्री बी के शर्मा सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण एवं गणमान्य व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि ग्वालियर में तेजी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर भारत सरकार द्वारा ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत देश के आठ प्रदेशों का चयन किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के लिये तीन शहरों में परियोजनाएँ तैयार की जा रही हैं। इनमें ग्वालियर में साडा क्षेत्र को चिन्हित कर इसकी परियोजना ईवाय कंपनी के माध्यम से तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसका साडा से कोई संबंध नहीं है। साडा क्षेत्र को इसके लिये चयनित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिये रिक्त भूमि पर ही कार्ययोजना तैयार की जाना है। ग्वालियर में साडा क्षेत्र के 680 हैक्टेयर क्षेत्र में यह परियोजना होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। इस परियोजना के तहत एक नए शहर का विकास आधुनिक तरीके से किया जायेगा। इसके लिये भारत सरकार एक हजार करोड़ रूपए की धनराशि भी मुहैया करायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। सभी शहरों का विकास धीरे-धीरे होता है। ग्वालियर भी तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। ग्वालियर में नया एयरपोर्ट, नया रेलवे स्टेशन, नया बस स्टेण्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही स्वर्ण रेखा नाले पर एलीवेटेड रोड़, आगरा से ग्वालियर तक 6 लेन हाईवे जैसी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट भी ग्वालियर को मिलता है तो ग्वालियर में विकास का एक नया आयाम भी जुड़ेगा।

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ शहर के व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों से भी अपेक्षा की है कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में वे हर संभव सहयोग दें ताकि ग्वालियर विकास के मामले में अपनी अलग पहचान बना सके।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि शहर विकास के लिये राजनैतिक, प्रशासनिक इच्छा शक्ति के साथ-साथ व्यवसाइयों का भी सहयोग नितांत जरूरी रहता है। देश के किसी भी विकसित शहर को देख लें वहाँ का विकास तभी हुआ है जब वहाँ उद्योग और व्यवसाय स्थापित हुए और लोगों को रोजगार मिला और शहर में आधुनिकता बढ़ी। आवागमन के साधन बढ़े। हैदराबाद, पुणे, बैंगलोर के साथ-साथ इंदौर इसके अच्छे उदाहरण भी हैं। ग्वालियर शहर भी सुंदर शहर है। जहाँ पर विकास की अपार संभावनायें हैं। विकास की कई बड़ी परियोजनायें यहां प्रारंभ हो गई हैं। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट भी अगर ग्वालियर को मिलता है तो यह ग्वालियर के लिये बहुत ही बड़ी सौगात होगी।

नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी की तरह ही एक अलग परियोजना है। इस परियोजना के तहत कार्य करने के लिये साडा क्षेत्र को केन्द्र में रखकर परियोजनायें तैयार की जा रही हैं। इस परियोजना के तहत अगर ग्वालियर का चयन होता है तो साडा क्षेत्र में एक नया और आधुनिक शहर विकसित होगा। उन्होंने व्यापारियों और चेम्बर के सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेकर इसमें अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।

परिचर्चा के प्रारंभ में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अपेक्षा की कि साडा क्षेत्र के विकास में प्रशासन कार्य करे ताकि उस क्षेत्र का विकास हो और व्यवसाय भी बढ़े। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट में ग्वालियर का चयन हो, इसके लिये चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा यहां के व्यापारी हर संभव सहयोग करेंगे। संयुक्त संचालक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बी के शर्मा ने ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ईवाय कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रजेण्टेशन के माध्यम से प्रोजेक्ट के संबंध में तैयार की जा रही परियोजना की विस्तार से जानकारी दी।

ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के संबंध में आयोजित परिचर्चा में जिन लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, उनमें सर्वश्री उमेश उप्पल, अतुल अग्रवाल, सुदर्शन झवर, राजेश गुप्ता, महेश मुदगल, सुधीर गुप्ता, सुश्री अंजलि बत्रा एवं अन्य सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया और आभार कोषाध्यक्ष बसंत अग्रवाल ने ज्ञापित किया।