Green Trees Axed- FIR : हरे-भरे पेड़ चढ़े स्कूल प्रबंधन की निर्दयता की भेंट, महापौर ने प्राचार्य को फटकारा!

जानिए क्या हैं पूरा मामला!

1038

Green Trees Axed- FIR : हरे-भरे पेड़ चढ़े स्कूल प्रबंधन की निर्दयता की भेंट, महापौर ने प्राचार्य को फटकारा!

Ratlam : देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप हैं और रतलाम का पारा प्रदेश में अव्वल हैं। इसके साथ ही देश में 10वें स्थान पर रतलाम का नाम दर्ज किया गया हैं एक और हम और हम सब पेड़ों को बचाने को लेकर बातें करते हैं और दुसरी और इन पेड़ों के दुश्मन अपने स्वार्थ की खातिर हरे-भरे पेड़ों को काट रहें हैं।

गुरुवार की सुबह शहर के कालिका माता क्षेत्र में स्थित कान्वेंट स्कूल के बाहर लगे पेड़ों को स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से कटवा डाला।

IMG 20250410 WA0066

इसकी सूचना जब महापौर प्रहलाद पटेल को मिली तब वह मौके पर पहुंचे और प्राचार्य को फटकारते हुए संबंधित को पंचनामा बनाने और पुलिस अधिकारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

 

बता दें कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जीर्ण-शीर्ण हो गए पेड़ों को काटने की नगर निगम से परमिशन ली गई थी और उसकी आड़ में फायदा उठाते हुए हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवा डाली। महापौर द्वारा स्कूल प्रींसीपल को फटकारने से और एफआईआर दर्ज करने के अलावा निगम प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई होगी तो इस तरह की घटनाओं पर विराम लगेगा। इसी बीच हरे वृक्ष की कटाई को लेकर एबीवीपी द्वारा कॉन्वेंट स्कूल के सामने की सड़क पर चक्का जाम किया गया।

 

बता दें कि इससे पहले कुछ दिनों पूर्व भी शहर के एक निजी विद्यालय में पेड़ों की बलि दी जा रही थी तब इस मामले को मीडियावाला द्वारा कलेक्टर राजेश बाथम को सूचित किया गया था और कार्रवाई हुई थी।