दिल्ली से बारात लेकर आया दूल्हा छतरपुर, अब दुल्हन के परिजनों ने कर दिया शादी से इन्कार

दूल्हे ने SP को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार..

785

दिल्ली से बारात लेकर आया दूल्हा छतरपुर, अब दुल्हन के परिजनों ने कर दिया शादी से इन्कार

छतरपुर: दिल्ली से आए एक परिवार ने राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेमारु पहाड़ी पोस्ट विक्रमपुर के रैकवार परिवार पर शादी के नाम पर ठगी करने की शिकायत एसपी कार्यालय में सोमवार को की है। उन्होंने बताया कि 29 मई को जटाशंकर धाम में शादी होना थी, इसकी तैयारियां की गईं, लेकिन छतरपुर आकर उक्त परिवार अब शादी से मुकर गया है। दूल्हा ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20230531 WA0057

IMG 20230531 WA0056

IMG 20230531 WA0054

IMG 20230531 WA0055

बिहार के रहने वाले हाल निवास दिल्ली निवासी सुनील कुमार पिता रामचंद्र साहू ने परिवार सहित एसपी कार्यालय आकर बताया कि ग्राम मेमारु पहाड़ी पोस्ट विक्रमपुर के रामप्यारे रैकवार की बेटी ओमवती रैकवार के साथ उसका पिछले 5-6 सालों से प्रेम प्रसंग है और अब दोनों परिवार की मर्ज़ी से शादी का रिश्ता तय हुआ था। दोनों पक्षों की सहमति से 29 मई का छतरपुर जटाशंकर धाम से शादी होना तय हुआ। दूल्हा सुनील ने बताया कि वह कई सालों से दिल्ली में साथ में रहते चले आ रहे हैं। लड़की ओमवती ने अलग-अलग तिथियों में फोन पे के माध्यम से एक लाख रुपए ट्रांसफर कराए, यह जानकारी लड़की के पिता और जीजा को थी। सभी की सहमति से रिश्ता तय हुआ और दिल्ली से छतरपुर बुलाकर शादी की बात कही गई। दूल्हा के परिवार के अनुसार वह 28 मई को छतरपुर आ गए थे, लेकिन अब वधू पक्ष वाले कोई संपर्क नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च हुआ है। पीड़ित परिवार ने दुल्हन से शादी कराये जाने और उक्त राशि दिलाए जा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।