Groom Dies After Falling from Train : बारात लेकर लौट रहे दूल्हे की ट्रेन से गिरने से मौत!
Khandwa : एक हादसे में बारात लेकर लौट रहे दूल्हे की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। मंगलवार को सुरगांव बांजरी में ट्रेन से गिरने से बारात लेकर लौट रहे दूल्हे की मौत हुई। शादी होने के बाद यह बारात जलगांव से इटारसी जा रही थी। तभी रास्ते में बारात की खुशियां मातम में बदल गई। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नई नवेली दुल्हन अपने पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हालत में है। वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि खंडवा जिले के सुरगांव बंजारी से जब ट्रेन इटारसी पहुंची तो डेढ़ घंटे बाद पता चला कि दूल्हा ट्रेन से गिर गया। हालांकि, ट्रेन में दुल्हन सहित दूल्हे का पूरा परिवार मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सुरगांव बंजारी पहुंचे और कोट-पेंट पहने हुए युवक की शिनाख्त की।
परिवार के अनुसार राकेश का विवाह पचोरा की लड़की से हुआ था। ट्रेन से कुछ लोग खंडवा भी उतरे थे। जब ट्रेन खंडवा से निकली तो आशंका है कि राकेश गेट के पास गया होगा। इस दौरान चलती ट्रेन से सुरगांव बंजारी के पास गिर गया। सुबह ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राकेश की शिनाख्त हुई।
टॉयलेट की तरफ गया था दूल्हा
मंगलवार को जलगांव में विवाह कार्यक्रम के बाद सभी लोग दुल्हन को साथ लेकर गरीब रथ ट्रेन से अपने घर सोहागपुर लौट रहे थे। इस बीच राकेश रात में ट्रेन के अंदर लघुशंका के लिए गया था। वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई, पर वो ट्रेन में कहीं भी नहीं मिला। इस पर परिजन ने इटारसी जीआरपी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।
परिजनों को शव सौंप दिया
इस बीच बुधवार को खंडवा जीआरपी से इटारसी जीआरपी के पास फोन आया कि सुरगांव बंजारी ट्रैक के पास एक शव मिला है। इटारसी जीआरपी ने पुष्टि के लिए इसकी सूचना परिजन को दी। इसके बाद घर वालों की पुष्टि में स्पष्ट हो गया है कि शव राकेश का ही है। जिला अस्पताल में राकेश के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।