Groom Killed in Knife Attack : शादी करके लौट रहे दूल्हे की चाकूबाजी में मौत, चार पकड़ाए!  

कार को गलत ढंग से ओवरटेक करने पर बदमाशों से कहासुनी हुई!  

918

Groom Killed in Knife Attack : शादी करके लौट रहे दूल्हे की चाकूबाजी में मौत, चार पकड़ाए!  

Indore : कनाड़िया इलाके में शनिवार रात चाकू लगने से घायल एक भाई ने रविवार रात दम तोड़ दिया। दूसरे का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है। जिस भाई की मौत हुई उसकी शनिवार को ही भोपाल में शादी हुई थी। वह पत्नी और परिवार को लेकर भोपाल से लौट रहा था। दोनों भाई का महू में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। पुलिस ने रविवार रात में हमला करने वाले चार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार देर रात कनाड़िया ब्रिज के नजदीक सर्विस रोड की है। यहां एसयूवी कार से दीपक पुत्र लक्ष्मीनारायण सोंधिया और उसका भाई राजकुमार महू की ओर जा रहे थे। उनके साथ दीपक की भाभी आरती, पत्नी पूजा, मां कैलाशी, पिता लक्ष्मीनारायण, राजकुमार की दो बेटियां और एक रिश्तेदार बैठे थे। कार चला रहे दीपक की कार को गलत ढंग से ओवरटेक करने पर बदमाशों ने कहासुनी की थी। आरोपियों ने आगे जाकर दीपक को रोका और कार से उतारकर मारपीट शुरू कर दी।

IMG 20230814 WA0097

इस बीच पीछे से आई बदमाशों की दूसरी कार से एक ने उतरकर दीपक और राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। दीपक को पेट और सीने में चाकू लगा। जबकि, उसे बचाने में राजकुमार भी घायल हो गया। दोनों भाइयों को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दीपक की रविवार देर रात मौत हो गई। दोनो भाई ट्रांसपोर्ट से जुडा काम करते थे।

शादी कर परिवार के साथ लौट रहा था

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक दीपक अपने परिवार के साथ शादी करने भोपाल गया था। परिवार वहीं से नई बहू को लेकर लौट रहा था। कनाड़िया पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर मूसाखेड़ी निवासी सद्दाम पुत्र सईद को पकड़ा है।वही सद्दाम की निशानदेही पर अन्य आरोपी भी पकड़े गए। सद्दाम के बारे में जानकारी मिली है कि पिछले दिनों सलमान लाला से उसका विवाद हुआ था। जिसमें सलमान ने उस पर गोली भी चला दी थी।