Groom Returned Dowry : हरदा में दूल्हे ने दहेज में मिले ₹5 लाख लौटाए और सिर्फ ₹1100 स्वीकार किए!

कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं, सभी ने इस पहल की सराहना की!

436

Groom Returned Dowry : हरदा में दूल्हे ने दहेज में मिले ₹5 लाख लौटाए और सिर्फ ₹1100 स्वीकार किए!

Harda : यहां एक दूल्हे ने दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी मिसाल पेश की। 7 मार्च को हरदा के हवेली होटल में आयोजित विवाह समारोह में दूल्हे ने वधू पक्ष की ओर से दी गई 5 लाख रुपए की राशि को ससम्मान लौटाकर सिर्फ 1100 रुपए स्वीकार किए। दूल्हे का नाम शैलेंद्र पवार हैं। जिनकी शादी हरदा के प्रतिष्ठित व्यवसायी करतार सिंह छचार की पुत्री आयुषी के साथ हुई। आयुषी संजय गांधी पॉवर प्लांट बिरसिंहपुर पाली में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

पवार परिवार का मानना है कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने वधू पक्ष से केवल 1100 रुपए की राशि आशीर्वाद स्वरूप स्वीकार की। शैलेंद्र राजपूत प्रगति परिषद और महाराणा सेना इंदौर के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। दोनों संगठन दहेज प्रथा और मृत्युभोज का विरोध करते हैं।

समारोह में राजपूत प्रगति परिषद इंदौर के अध्यक्ष मुकेश सगर, रामबिलास वासले और राजपूत परिषद हरदा के जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और समाज को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दूल्हे के पिता सत्यनारायण पवार दुबई में कार्यरत हैं। शैलेंद्र के इस कदम को राजपूत समाज में सराहा जा रहा है और युवाओं के लिए एक प्रेरक उदाहरण माना जा रहा है।