Gross Negligence : रात में पेट्रोल पंप पर फ्रेश होने उतरे IPS अधिकारी को ड्राइवर और गार्ड वहीं छोड़ गए, 1.5 किमी पैदल चलकर थाने पहुंचे!

1149

Gross Negligence : रात में पेट्रोल पंप पर फ्रेश होने उतरे IPS अधिकारी को ड्राइवर और गार्ड वहीं छोड़ गए, 1.5 किमी पैदल चलकर थाने पहुंचे!

सीनियर IPS अधिकारी के दो गार्डों और ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई, कार्रवाई हुई!

Patna : सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपक रंजन के साथ जो हुआ वो अर्दलियों की घोर लापरवाही का नमूना कहा जाएगा। हुआ यूं कि पटना से देर रात गयाजी जाते हुए आईपीएस अफसर को उनके दोनों बॉडीगार्ड और ड्राइवर जंगल में ही छोड़ गए। घटना जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र की है। विशेष बिहार सशस्त्र बल के कमांडेट दीपक रंजन करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचे। आईपीएस अधिकारी के साथ यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को घटी।

दरअसल, दीपक रंजन शौच के लिए पेट्रोल पंप पर रुके थे। उनके साथ दोनों बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी उतरकर मोबाइल देखने में व्यस्त हो गए। सड़क किनारे काफी अंधेरा था। आईपीएस अधिकारी के पहुंचने से पहले दोनों बॉडीगार्ड और ड्राइवर गाड़ी लेकर चल दिए। दीपक रंजन का मोबाइल और अन्य सामान गाड़ी में रह गया था। मौके पर पहुंचने के बाद गाड़ी को न पाकर आईपीएस अधिकारी परेशान हो गए।

आधी रात को डेढ़ किमी पैदल चलकर थाने पहुंचे

कोई साधन नहीं होने की वजह से उन्होंने रात के अंधेरे में पैदल चलने का फैसला किया। करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पास के टेहटा थाने पहुंचे। थाना प्रभारी के मोबाइल से बोधगया बटालियन स्थित कमांडेंट के रीडर और अन्य अफसरों को घटना की जानकारी दी। फिर जहानाबाद पुलिस की गाड़ी से आईपीएस अधिकारी को गयाजी भेजा गया। टेहटा थाना से फोन आने के बाद रीडर ने बॉडीगार्ड को फोन किया। बॉडीगार्ड ने दीपक रंजन के आवास में पहुंचने की बात बताई। तब उन्हें सही जानकारी दी गई तो उनके होश उड़ गए।

बॉडीगार्ड और ड्राइवर पर गाज गिरी

इस मामले में ड्राइवर और दोनों बॉडीगार्ड पर एक्शन हुआ। कमाडेंट के ड्राइवर दीपक कुमार और दोनों बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया गया। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश जारी हो गया है। पूछे जाने पर कमांडेट दीपक रंजन ने घटना को मामूली बताया।