सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु वाटिका व नवीन कक्षों का हुआ भूमि पूजन!

157

सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु वाटिका व नवीन कक्षों का हुआ भूमि पूजन!

यहां शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं और परिवार व देश को भी श्रेष्ठ बनाएं: अखिलेश मिश्रा

Ratlam : शहर के काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को नवसृजन शिशु वाटिका उद्यान एवं नवीन कक्षा कक्षों के लिए भूमिपूजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा, विशेष अतिथि समाजसेवी सुरेश चौधरी तथा अध्यक्षता गोपाल काकानी ने की। शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथि परिचय समिति सचिव शैलेंद्र सुरेका ने दिया। अतिथियों का स्वागत समिति के उपाध्यक्ष जवाहर चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील लाठी, सह-सचिव विनोद मूणत, अशोक जैन, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, संतोष काकानी, मणिभद्र कटारिया और प्राचार्य वतस्ला रुनवाल ने किया।

कार्यक्रम में सहप्रांत प्रमुख सुंदरलाल शर्मा, विभाग समन्वय राकेश जोशी, गोविंद अग्रवाल, राकेश नेमानी, सुरेन्द्र मित्तल, सुभाष चत्तर, रामेश्वर पाटीदार, दिप्ती त्रिवेदी दीदी सहित अन्य मौजूद रहें।

मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा ने कहा विद्यालय जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्राप्त कर आप समाज में उच्च पदों पर पहुंचेंगे, यह जिले का ही नहीं प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बने, यह आप पर निर्भर है। यहां शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं और परिवार और देश को भी श्रेष्ठ बनाएं। अध्यक्षता कर रहे गोपाल काकानी, सुरेश चौधरी तथा समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सखलेचा ने भी संबोधित किया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह शैलेन्द्र सुरेका, सुभाष चत्तर, रामेश्वर पाटीदार तथा श्रीमती संतोष काकानी ने प्रदान किए। संचालन श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी तथा आभार सुनील लाठी ने माना!