मुंबई की प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलेरी में इंदौर के 3 कलाकारों की सामुहिक प्रदर्शनी

730

मुंबई की प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलेरी में इंदौर के 3 कलाकारों की सामुहिक प्रदर्शनी

इंदौर: मुंबई की प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलेरी में इंदौर के 3 कलाकार अपनी कला की सामुहिक प्रदर्शनी लगा रहे है। इंदौर के तीन वरिष्ठ कलाकार डॉ विम्मी मनोज, धीरेंद्र मांडगे और सुनील सर्राफ अपनी पेंटिंग्स “आयाम” इस शीर्षक से 25 अप्रैल से 1मई तक जहांगीर कला दीर्घा में जहा अपनी त्रिआयामी दृष्टिकोण प्रदर्शित करेंगे वही इनके साथ मुंबई के कलाकार विवेक प्रभुकेलुसकर चौथा आयाम प्रस्तुत करेंगे।

बताया गया है कि विम्मी मनोज अंतरमन के द्वंद और जीवन उल्हास की स्मृतियां soulscape सिरीज abstract शैली में बया करेंगी। धीरेंद्र मांडगे अपने चिरपरिचित realistic शैली में heritage की सुंदर छवि प्रस्तुत करेंगे और सुनील सर्राफ मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचल की सरल और सहज रिश्तों में ढले परिवेश को realistic शैली में नुमाया करेंगे।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 8.14.11 AM

हर कलाकार की केनवास पर acrylic से लगभग 12 पेंटिंग प्रदर्शित होंगी।
इस प्रदर्शनी का उदघाटन 25 अप्रैल को aura art के संस्थापक श्री ऋषिराज सेठी, अंतरराष्ट्रीय आर्ट कंसल्टेंट श्री आकिफ हबीब, समाजसेवी श्री उत्तम जैन, कवि श्री अशोक बिंदल और कला गुरु श्री पाटिल राजेंद्र करेंगे।

27 अप्रैल को कला और कविता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाश बाल जोशी, आशुतोष आप्टे और विम्मी मनोज कविता पाठ करेंगे।