जूना गुजराती दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

 _3 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में, तुलसी विवाह भी सम्पन्न हुआ_ 

1140

जूना गुजराती दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

रतलाम।श्री दामोदर वंशिय जूना गुजराती दर्जी समाज रतलाम में सामूहिक विवाह समारोह श्री रघुवीर धर्मार्थ पारमार्थिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आचार्य पण्डित श्री नरेन्द्र शर्मा एवम् श्री राम शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।सामुहिक विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी महेश सोलंकी ने बताया कि इस समारोह में तीन जोड़ों के अलावा तुलसी विवाह भी सम्पन्न हुआ जिसके लाभार्थी बद्रीलाल परिहार एवम् श्रीमती मनोरमा परिहार रहें।इस अवसर पर चेरेटेबल अध्यक्ष घनश्याम मकवाना ने सभी समाजजनों का आत्मीय स्वागत किया।

IMG 20230217 WA0060

कार्यक्रम मे श्री दामोदर वंशिय जूना गुजराती दर्जी समाज पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र परमार,श्री रघुवीर साख सोसाइटी अध्यक्ष पवन परिहार एवम महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांता परमार एवम अन्य पदाधिकारी सहित युवा मंच अध्यक्ष रवि परिहार, महाकाल युवा ग्रुप गौरव मकवाना,युवा वाहिनी अध्यक्षा श्रीमती ममता सोलंकी एवम समाज की समस्त मात्र शक्ति मौजूद रहीं तथा इस समारोह में रतलाम सहित ताल,पिपलोदा, सैलाना,बड़ावदा,जावरा,मंदसौर साखतली,शिवगढ़,धामनोद, बांगरोद तथा रिंगनोद के समाजजन सम्मिलित हुए।

कार्यकर्म का संचालन देवेन्द्र वाघेला ने तथा आभार पंचायत कोषाध्यक्ष भरत सोलंकी ने माना।