
Growing Love in Office Premises : अब ऑफिसों में भी प्रेम की हवा बहने लगी, 60% लोग प्यार में बंधे, ‘फोर्ब्स’ के सर्वे का निष्कर्ष!
New Delhi : ये बात भले ही आसानी से गले नहीं उतरे, पर ये सही है कि ऑफिसों में काम करने वाले 60% महिला और पुरूष कर्मचारी कहीं न कहीं, किसी न किसी की मोहब्बत में गिरफ्तार होते हैं। यह कोई अनुमान नहीं बल्कि ‘फोर्ब्स’ के सर्वे का निष्कर्ष है। ये 60% कुंवारे ही नहीं होते। इनमें बड़ी संख्या शादी-शुदा लोगों की होती है और ये पुरुष भी होते हैं और महिलाएं भी। ये सब सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जिंदगी पर ही असर नहीं डालता, बल्कि इससे प्रोडक्टिविटी भी प्रभावित होती है।
बरसों तक प्यार-मोहब्बत सिर्फ स्कूलों और कॉलेजों तक सीमित था। सारे किस्से युवा होते लोगों में ही सुनाई देते थे, पर अब ऐसा नहीं रहा। अब प्यार की पेंगे दफ्तरों में भी भरी जाने लगी। ऑफिसों में प्रेम प्रकट करने की कई जगह होती है। कभी वॉटर कूलर के पास नजरें टकराती है, कभी पार्किंग या लिफ्ट में तो कभी कॉफी मशीन के पास हल्की मुस्कान नजदीकी बढ़ाती है।
ऑफिस अब काम करने की जगह ही नहीं रह गया। यहां अब दिल भी धड़कने लगे हैं। एक दौर था जब प्यार घर के बंधनों से दूर स्कूलों और कॉलेजों में हुए करते थे, लेकिन यह उस दौर की बात थी जो अब बीत चुका है। आज दुनिया एक नए दौर में है। जहां आज की युवा पीढ़ी अब स्कूलों और कॉलेजों से दूर निकलकर ऑफिस में प्यार तलाश रही है। वर्कप्लेस पर प्यार की तलाश अब सीमित नहीं रही यह कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। इसे लेकर किए गए कई सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि अब अनमैरिड के साथ साथ मैरिड लोग भी दफ्तरों में कलिग के साथ प्यार जताने लगे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि यह दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी यह आम बात हो गई।
फोर्ब्स के सर्वे में बड़ा खुलासा
फोर्ब्स एडवाइजर की एक सर्वे के अनुसार, 60% कर्मचारी किसी न किसी तरह इस दफ्तर वाले प्यार का हिस्सा बन रहे हैं। इनमें से 40% ऐसे लोग हैं, जो अपने पति-पत्नी या फिर जिस प्रेमी- प्रेमिका के साथ उन्होंने साथ जीने मरने का वादा किया है, उसको धोखे में रखकर चोरी-छिपे इस प्यार के रिश्ते को चला रहे हैं। फोर्ब्स एडवाइजर की तरफ से साल 2023-24 में यूएस में किए गए इस सर्वे में यह पता चला था कि 60% एडल्ट ऐसे हैं जो ऑफिस वाले रोमांटिक रिश्ते में रहते हैं।
ऑफिसों के 50% कर्मचारी अपने साथ काम करने वाले को-वर्कर के साथ फ्लर्ट करते हैं। इनमें से 40% ऑफिस वाला प्यार अपने पार्टनर को धोखे में रखकर किया जाता है। इसके अलावा 57% ऐसे कर्मचारी थे, जिन्होंने यह माना कि इससे उनके काम पर असर पड़ा है। कई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत के बड़े शहरों में दफ्तर वाले प्यार में काफी ग्रोथ हुआ है। पूरी दुनिया सहित भारत में इस तरह 20 से 25% बड़े शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों ने यह माना है कि उनके साथ काम करने वाली या वाले कर्मचारी के प्रति लगाव हुआ है।

प्रोडक्टिविटी पर होता है प्यार का असर
प्यार में पड़ने के बाद इंसान के अंदर का डर खत्म हो जाता है। कुछ ऐसा ही वर्क प्लेस पर भी देखने को मिल रहा है। दफ्तर वाले इस इश्क से इंसान का काम उलझता जा रहा है और काम करने की प्रोडक्टिविटी पर भी इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। लोग पार्टनर के साथ समय बिताने के चक्कर में काम को जल्दी खत्म कर रहे हैं। फोर्ब्स के सर्वे के अनुसार, 62% प्रेमी अपने प्रेम का खुलासा अपने सीनियर और एचआर के साथ शेयर करते हैं।
ऑफिसों में बढ़ रहा, प्यार का कल्चर
ऑफिस वाले प्यार का कल्चर कई कारणों से बढ़ रहा है। फोर्ब्स के सर्वे में शामिल 2000 में से 61% इंप्लॉई के अनुसार, काम के बाद उनके पास इतना समय ही नहीं बचता कि वे बाहर जाकर अपने लिए पार्टनर की तलाश कर सकें। यही कारण है कि वे अपने ऑफिस में ही किसी में अपने प्यार की तलाश करते हैं। 65% लोगों का मानना था कि ऑफिस में रोमांटिक रिश्ता बनाकर रखने में आसानी होती है। 59% लोगों का मानना था कि एक जैसे काम करने वाले लोगों के साथ रिश्ता रखना सही फैसला होता है।
38% लोगों का मानना था कि इससे उनका मन ऑफिस में लगा रहता है और काम करने में काफी मजा आता है। 28% लोगों का यह कहना था कि ऑफिस वाले प्यार में पार्टनर के साथ बातचीत करने में आसानी होती है। इसके अलावा 9 से 12 घंटे एक दूसरे के साथ बिताने के चलते रिश्ते अच्छे बनने लगते हैं। धीरे धीरे इतना वक्त साथ बिताने के बाद लोग काफी क्लोज आ जाते हैं एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करने लगते हैं। पहले दोस्ती फिर यह रिश्ता प्यार में बदल जाता है। इसके अलावा टेक्नोलॉजी जैसे वाट्सएप ने इस तरह के रिश्ते को बढ़ाने में काफी अहम रोल प्ले किया है।





