इटारसी। इटारसी में GRP ने तेलंगाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैदराबाद के एक NRI का लाखों रुपए के जेवरों से भरा बैग उड़ाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चोरी का माल खरीदने वाले माखननगर के दो व्यापारियों पर भी मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
चोरी का यह मामला 4 सितंबर का बताया जा रहा है।
GRP थाना प्रभारी बीभेन्दु व्यंकट टांडिया ने आज मीडिया को बताया कि आरोपियों ने ट्रेन में सोते हुए एक NRI जो अमेरिका के फ्लोरिडा में कार्यरत है, का बैग ट्रेन से चुरा लिया था। GRP ने आरोपियों से 9 लाख 18 हजार रुपये के सोने के जेवर बरामद किए हैं।
मामले में GRP इटारसी पुलिस को ट्रेन में चोरी करने वाले 2 गंभीर आदतन आरोपियों एवं जेवरात के दो खरीददारों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। गौरतलब है कि 4 सितंबर 22 को ट्रेन 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस के ए-2 कोच में गंभीर अपराध घटित होने की सूचना GRP कंट्रोल रूम भोपाल से प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी चौकी बल्हारशाह से संपर्क किया और व्हाट्सएप के माध्यम से अपराध की डायरी प्राप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पीडि़त माधव पिता गुरूराज करगीकर, उम्र 30 साल, निवासी हैदराबाद से विस्तार से घटना की जानकारी ली। विवेचना के दौरान संदेहियों के फोटो के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की गयी। आसपास के सभी पुलिस ग्रुप में आरोपियों का फोटो, वीडियो सर्कुलेट कर घटना के बारे में जानकारी दी।
थाना सोहागपुर के पुलिस स्टाफ ने उक्त फोटो व वीडियो देखा तो एक आरोपी की पहचान करीम उर्फ ख्वाजा पिता गफ्फूर खान, उम्र 29 साल, निवासी ग्राम सेमरीहरचंद ,थाना सोहागपुर, जिला होशंगाबाद के रूप में की। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ इटारसी ने एक टीम को साथ लेकर तत्काल आरोपी को सेमरी हरचंद से पकडा।
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी मेहरबान सिंह पिता हरिराम उम्र 53 साल निवासी जमनिया सेमरी हरचंद वार्ड 5 थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद के साथ घटना करना स्वीकार किया। आरोपी मेहरबान सिंह को भी सेमरी हरचंद से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने चोरी कर मेहरबान सिंह की मोटर सायकिल से सोने के आभूषण सुमित डेरिया पिता स्वतंत्र डेरिया, उम्र 32 साल बाबई जिला होशंगाबाद को दुकान में जाकर बेचना बताया। अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ करने पर पूर्व में भी दोनों ने मिलकर इस तरह के कुल 9 अपराध अलग-अलग ट्रेनों में रेल्वे स्टेशन इटारसी के आसपास करना स्वीकार किये और चोरी किये हुए सोने के आभूषणों को अनिल डेरिया पिता मूलचंद डेरिया उम्र 61 साल निवासी डेरिया लाईन सराफा बाजार वार्ड 13, माखननगर, जिला होशंगाबाद, मप्र को बेचना बताये। आरोपियों को साथ लेकर दोनों खरीददारों को चोरी के जेवर खरीदने पर उनके विरूद्ध धारा 411 भादवि की कार्यवाही करते हुए लगभग 16.5 तोला सोना कीमती 8,32,000 बरामद किये। आरोपियों की बाइक कीमत 86 हजार सहित कुल 9 लाख 18 हजार का माल जब्त किया है।
आरोपी करीम उर्फ ख्वाजा पिता गफ्फूर खान 29 वर्ष पर पूर्व में 23 अलग-अलग मामले दर्ज हैं तथा 13 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई थाना सोहागपुर में है। यह जिलाबदर का आरोपी भी है, जो 13 दिसंबर तक इस जिले में नहीं होना चाहिए था। इस उल्लंघन पर पर अलग से कार्रवाई की जा रही है। दूसरे आरोपी मेहरबान सिंह पिता हरिराम 53 वर्ष पर पूर्व में सात अलग-अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियों से बरामद माल-सोने का ब्रेसलेट डेढ़ लाख रुपए कीमत, सोने का मंगलसूत्र 2 लाख रुपए कीमत, सोने की चार अंगूठी डेढ़ लाख रुपए कीमत, चांदी की अंगूठी 3 हजार रुपए, आईडी, पैनकार्ड, आधारकार्ड, लायसेंस, आर्मी कार्ड, दो एटीएम कार्ड सहित कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रुपए, इसके अलावा सोने की दो अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र कीमत 66 हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी 25 हजार रुपए, एक सोने का मंगलसूत्र 50 हजार रुपए, एक जोड़ी कान के टाप्स, एक अंगूठी कुल कीमत 33 हजार रुपए, एक सोने की चेन 30 हजार रुपए, एक सोने की चेन 20 हजार रुपए, एक सोने का मंगलसूत्र 20 हजार, एक सोने का मंगलसूत्र 55 हजार रुपए, सोने की अंगूठी 30 हजार रुपए, बाइक 86 हजार रुपए। कुल 9 लाख 18 हजार का माल बरामद हुआ है।
निरीक्षक बीव्ही टांडिया, आरपीएफ निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक बीएस देवड़े, आरएस बकोरिया, सहायक उपनिरीक्षक श्रीलाल, ओपी गढ़वाल, प्रधान आरक्षक सुरेश, कृष्ण कुमार, रेशमलाल, कमल सिंह, आरक्षक सुमित, आलोक, हरिओम, योगेश, कमलेश, पवन, मनोज, संगीता की भूमिका इस चोरी को पकड़ने में सराहनीय रही।