GRP’s Initiative: जवान लेंगे होटल मैनेजमेंट के टिप्स,ट्रेन में यात्रियों के साथ व्यवहार में कुशलता और मेहमानबाजी की दिखाई देगी झलक

383

GRP’s Initiative: जवान लेंगे होटल मैनेजमेंट के टिप्स,ट्रेन में यात्रियों के साथ व्यवहार में कुशलता और मेहमानबाजी की दिखाई देगी झलक

भोपाल:
रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब मध्य प्रदेश के जीआरपी जवानों के व्यवहार से दुखी नहीं होना पड़ेगा। इनका व्यवहार अब इतना बेहतर और कुशलता वाला होगा, इनके व्यवहार की यात्री हमेशा तारीफ करेंगे। इसी लक्ष्य को लेकर प्रदेश की शासकीय रेलवे पुलिस के आला अफसर काम कर रहे हैं। इसके चलते ही जीआरपी ने एक नवाचार किया है। जिसमें प्रदेश के 45 जवानों को होटल मैनेंजमेंट के टिप्स दिए जा रहे हैं। इनमें से 20 जवानों को हाल ही में ट्रैनिंग दी गई है।

प्रदेश रेलवे पुलिस के अफसरों का मानना है कि यात्रियों के साथ पुलिस के होने वाले व्यवहार देश भर में प्रदेश पुलिस की छवि को बनाना और बिगाड़ता है। इसलिए रेलवे के अफसरों ने तय किया है कि जीआरपी के जवानों का व्यवहार यात्रियों के साथ ऐसा हो कि देश भर में उनके व्यवहार की तारीफ हो। इसके लिए पूर्व में कई प्रयास किए गए।

अब एक नया प्रयोग रेलवे के अफसरों ने किया है। उन्होंने जीआरपी के 45 जवानों को चयनित किया और तय किया कि इन्हें होटल मैनेजमेंट की ट्रैनिंग दिलाएंगे। जिसमें तय हुआ कि इंदौर में 20 और भोपाल में 25 आरक्षकों को यह ट्रैनिंग दी जाए। इसके तहत हाल ही में इंदौर में 20 जवानों को होटल मैनेजमेंट की ट्रैनिंग दिलाई गई। अब इसी महीने भोपाल में 25 आरक्षकों को होटल मैनेजमेंट की ट्रैनिंग दिलाई जाएगी। ट्रैनिंग लेने वाले जवानों के व्यवहार की मॉनिटरिंग होगी। यदि इसके परिणाम बेहतर आए और ये जवान अपने व्यवहार में कुशलता और मेहमानबाजी प्रदर्शित कर सके तो जीआरपी के अन्य आरक्षकों को भी यह ट्रैनिंग दिलवाई जाएगी।