
GST Action रतलाम में 2 व्यवसायिक फर्मों पर इंदौर से 6 वाहनों में आई टीम की कार्रवाई!
Ratlam : शहर के फ्री गंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को 1-30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब इंदौर से रतलाम पहुंची 6 से अधिक वाहनों में GST टीम के अधिकारियों ने प्रकाश ट्रेडर्स और राठी मशीनरी फर्म पर कार्रवाई शुरू की इस दौरान दोनों प्रतिष्ठानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई कृषि उपकरण और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी हुई हैं!





