GST Evasion Trick : कस्टमर की अमेजन आईडी हैक करके GST की चोरी

998

Indore : पुलिस की साइबर शाखा ने एक ऐसे धोखेबाज मोबाइल कारोबारी को पकड़ा, जिसने एक ग्राहक की अमेजन आईडी (Amezon ID) हैक करके उससे 21 लाख के 68 मोबाइल धोखे से बुलवा लिए। उस कारोबारी ने इसके लिए फर्जी ईमेल आईडी और अलग-अलग पतों का भी इस्तेमाल किया। उसने GST चोरी और Income Tax बचाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाया।

जब कस्टमर ने अपनी अमेजन आईडी से खरीदी होने की शिकायत की तो मामले की जांच हुई और साइबर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया। साइबर सेल के SP जितेंद्र सिंह के अनुसार फरियादी अमित पिता श्रीकांत परवाल ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल हैंडसेट पर डाउनलोड अमेजन एप्लीकेशन से किसी ने 3 महीने में 21 लाख के मोबाइल खरीद लिए।

तकनीकी टीम ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की और Amezon यूजर ID की जानकारी अमेजन से प्राप्त की। जिसमें दो संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए। मोबाइल नंबर की पड़ताल की, तो वह प्रतीक लालवानी पिता सुभाष लालवानी का निकला। आरोपी प्रतीक की जेल रोड पर प्रतीक मोबाइल के नाम से दुकान है।

पूछताछ में उसने बताया कि फरियादी उसकी शॉप पर लोन पर मोबाइल खरीदने आया था। तब उसके अमेजन आईडी की जानकारी उसने हैक कर ली थी। उसने अपने मोबाइल में उस आईडी को लॉगइन कर लिया और फरियादी की जानकारी के बिना 3 महीने में अलग-अलग क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर मोबाइल की खरीदी की और कस्टमर को बेच दिए।