GST Opposition : आज शाम 7 बजे ‘ब्लैकआउट’ का एलान

816

Indore : केंद्र सरकार पहली जनवरी 2022 से कपड़े, गारमेंट्स और जूते पर GST 5% से बढाकर12% करने जा रही। है इसके खिलाफ पूरे मध्यप्रदेश में आज शाम 7.20 बजे रेडीमेड गारमेंट कारोबारी ब्लैकआउट करेंगे। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन GST बढ़ाने के विरोध में एक गाना सार्वजनिक रूप से बजाकर ब्लैकआउट में जनता का समर्थन पाने के साथ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करेगी।

गाने की लाइन है ‘कपड़ा व्यापारी कहता है दिल से कपड़े को जीएसटी हटाओ … दिल्ली वाले मोदी जी सुन लो आया है दर पे कपड़ा व्यापरी ….!’ इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर के मुताबिक GST बढ़ोतरी वापसी की मांग को आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है। आम क्रेता सरकार की इस हठधर्मिता के खिलाफ जाग गई है। GST की दरों में बढ़ोतरी से महंगाई आसमान छू जाएगी।