GST Raids :डॉयफ्रूट और सराफा कारोबारियों से 1.39 करोड़ का टैक्स वसूला!

कार्रवाई में अधिक स्टॉक रखने और कर चोरी करने वाले कारोबारी भी शामिल!

477

GST Raids :डॉयफ्रूट और सराफा कारोबारियों से 1.39 करोड़ का टैक्स वसूला!

Indore : चार ड्राई फ्रूट और चार सराफा व्यापारियों पर गुरुवार को शुरू हुई जीएसटी विभाग की छापे की कार्रवाई शनिवार को पूरी हुई। सराफा कारोबारियों से 78 लाख और ड्राई फ्रूट कारोबारियों से 61 लाख रुपए के टैक्स की वसूली की गई।

विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका को लेकर कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दायरे में आए सराफा के कारोबारियों में से कुछ सतना में पकड़े गए बड़े रैकेट में शामिल हैं। कुछ ने गोडाउन की जानकारी भी नहीं दी थी। इसके अलावा कार्रवाई में अधिक स्टॉक रखने और कर चोरी करने वाले कारोबारी भी शामिल हैं।

बिना टैक्स चुकाए विदेशों से माल मंगाया
छापे की कार्रवाई के दायरे में आए थोक ड्रायफ्रूट कारोबारी बिना टैक्स भुगतान के विदेशों से माल मंगाया जा रहा था। साथ ही माल कच्चे बिल पर बेचा जा रहा था। यह कार्रवाई एंटी इवेजन ब्यूरो ए और बी द्वारा की गई। इसके अलावा रीवा के एक सोने-चांदी कारोबारी और एक रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी, ग्वालियर के तीन मोबाइल व्यापारी, जबलपुर, शहडोल के 3 अन्य व्यापारियों पर कार्रवाई की गई। सितंबर से अभी तक कुल 20.4 करोड़ रुपए की टैक्ट वसूली की गई।