GST Theft: कबाड़ के कारोबार में करोड़ों की हेराफेरी, GST की चोरी पकड़ी

सेल्सटैक्स विभाग की 5 टीमों ने की छापामार कार्यवाही..

386

GST Theft: कबाड़ के कारोबार में करोड़ों की हेराफेरी, GST की चोरी पकड़ी

छतरपुर: छतरपुर के 4 कबाड़ कारोबारियों की 5 दुकानों पर विक्रय कर विभाग की 5 टीमों ने अचानक छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग एक करोड़ रूपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी है। हालांकि विभाग लगभग 48 घंटे बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रहा है। फिलहाल इन दुकानों पर 5 टीमों के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

प्रथम दृष्टया जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक इन कबाड़ कारोबारियों के द्वारा फर्जी फर्मों से लाखों रूपए की खरीदी की जा रही थी। विभाग ने कुछ फर्मों के द्वारा अचानक किए गए लाखों रूपए के कारोबार पर संदेह करते हुए यह कार्यवाही की है।

विभाग की ओर से सीटीओ उमेश त्रिपाठी ने बताया कि विक्रय कर विभाग के सागर संभाग के संयुक्त आयुक्त सपन सोनटके के मार्गदर्शन में सेल्सटैक्स विभाग की सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नौगांव और बीना की 5 टीमों ने एक साथ दोपहर साढ़े 12 बजे छतरपुर के 4 कबाड़ कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर सर्वे के लिए छापे मारे हैं।

विभाग ने नौगांव रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित मंसूरी ट्रेडर्स, अजहरी एसोसिएट्स, यूनिटी मेटेलिकी एवं प्रिंस टे्रडर्स के दो स्थानों पर यह कार्यवाही की है।