Guard Opened Fire : विवादित जमीन की तपती करने गए तहसीलदार और पटवारी के सामने फायरिंग!
Indore : विवादास्पद जमीन की नपती करने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग किए जाने की वारदात हुई। एक गार्ड ने तहसीलदार और पटवारी पर 25 से 30 राउंड गोली चलाई। अचानक गोली चलती देखकर तहसीलदार और पटवारी मौके से जान बचाकर भाग गए। गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यह वारदात बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरबिंदो हॉस्पिटल के पीछे की बताई गई है।
घटना के अनुसार, अरविंदो हॉस्पिटल के पीछे स्थित जमीन की नपती करने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने अचानक हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही दोनों अधिकारी मौके से जान बचाकर भागने को मजबूर हुए। घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया, जिसमें गार्ड ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से फायरिंग की।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग के दौरान लगभग 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। यह जमीन अरविंदो अस्पताल और सुरेश पटेल परिवार के बीच विवादित बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और पटवारी जमीन की नपती के लिए गए थे। घटना के वक्त मौके पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे। इनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैलाने के साथ सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, इंदौर विशेष न्यायालय ने 2023 में अरविंदो अस्पताल के पक्ष में जमीन को लेकर फैसला सुनाया था। इस जमीन पर पटेल परिवार के 10 लोगों का कब्जा था, जिनमें से 9 लोगों ने अपने-अपने कब्जे हटा लिए। लेकिन, सुरेश पटेल का वहां पर एक मकान बना था। जिसके अंदर 4 से 5 गार्ड रह रहे थे। कलेक्टर के आदेश पर जमीन का कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे थे। जिन पर मौजूद गार्ड ने फायर कर दिया। फायरिंग होते ही मौके से अधिकारी वीडियो में भागते हुए दिखाई दिए।