टी20 सीरीज में मेहमान 1-0 से आगे, टीम इंडिया के बल्लेबाजो का खराब शो 

न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 21 रन से हराया 

590

टी20 सीरीज में मेहमान 1-0 से आगे, टीम इंडिया के बल्लेबाजो का खराब शो 

 

रांची : टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।

हार के साथ रांची के मैदान पर भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले, यहां टीम ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं गंवाया।

धोनी के शहर रांची में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 पर रोक लिया। कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे। मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। जबकि मिचेल सेंटनर ने चार ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या (21 रन) और सूर्यकुमार (47 रन) के साझेदारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर (50 रन) के नंबर-6 पर आए अर्धशतक ने भारत की हार का अंतर कम किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

न्यूजीलैंड ने बनाए 176 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए। ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 52 रन का योगदान दिया। फिन एलेन ने 35 रन की आतिशी पारी खेली।

भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

सुंदर ने दिए दो झटके

न्यूजीलैंड की पारी के शुरुआती ओवर्स में वॉशिंगटन सुंदर ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने कीवी टीम के टॉप-2 बल्लेबाजों को चलता किया। पहले तो सुंदर ने फिन एलेन को सूर्या के हाथों कैच कराया। फिर मार्क चैपमैन को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एलेन-कॉन्वे ने दी तेज शुरुआत

ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे। कॉन्वे 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए।

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन (डेरिल मिशेल नाबाद 59, डेवोन कॉनवे 52; वाशिंगटन सुंदर 2/22)।

भारत: 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन (एस यादव 47, डब्ल्यू सुंदर 50; मिशेल सेंटनर 2/11)।