30 फीसदी से कम रिजल्ट आने वाले अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज, 2 DEO ने जारी किए आदेश

411

30 फीसदी से कम रिजल्ट आने वाले अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज, 2 DEO ने जारी किए आदेश

भोपाल। प्रदेश में इस बार सेकेंडरी और हॉयर सेकेंडरी का बेहतर परिणाम नहीं आने के बाद लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तैयारी तेज कर दी है। इसी तारतम्य में रायसेन और दमोह के जिला शिक्षा अधिकारियों ने जिले की शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिन स्कूलों का 30 फीसदी से कम परिणाम आया है वहां पर अतिथि शिक्षकों को सेवा में नहीं रखने का आदेश जारी किया है।

लोक शिक्षण संचानालय के अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन के अंदर सभी अतिथि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार होगी। पैनल से स्वीकृति मिलने के बाद भी अतिथि शिक्षकों को क्लास में पढ़ाने का मौका नहीं दिया जाएगा। आदेश में साफ उल्लेख है कि जिस अतिथि शिक्षक के विषय या कक्षा का परिणाम तीस फीसदी से कम रहा हो, उन्हें किसी भी कॉलेज में अतिथि शिक्षक के रूप में आमंत्रित नहीं किया जाए। आदेश का पालन नहीं होने पर संबंधित संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई होगी। परिणाम आने के बाद से ही शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य में बेहतर परिणाम आए इसको लेकर सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को लेकर आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के बाद जिलों में शिक्षा व्यवस्था में कैसे सुधार हो इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अपने- अपने स्तर पर आदेश जारी कर रहें हैं।