नौवें योग दिवस पर UN में योग करते ही पीएम मोदी ने बनाया Guinness World Record

1514
Guinness World Record

नौवें योग दिवस पर UN में योग करते ही पीएम मोदी ने बनाया Guinness World Record

ई दिल्‍ली. नौवें योग दिवस के अवसर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में आयोजित एक योगशाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

वो दुनिया के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्‍होंने इतनी बड़ी संख्‍या में विदेशी डेलीगेट्स के समक्ष योग किया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही उन्‍हें इस उपलब्धि के लिए अवॉर्ड भी दिया गया. पीएम ने कहा कि योग भारत से आया है लेकिन यह कॉपी राइट से फ्री है.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी; कहा- योग जिंदगी जीने का तरीका है | Narendra Modi UN Headquarters Yoga Programme Photos Update | India US - New York News - Dainik Bhaskar

इसका कोई पेटेंट नहीं है और ना ही इसके एवज में कोई रॉयल्‍टी मनी देने की आवश्‍यकता है.न्‍यूयॉर्क में स्थित संयुक्‍त राष्‍ट्र के हेडक्‍वार्टर में सभी देशों के दफ्तर हैं. ऐसे में नौवें योग दिवस के मौके पर जब यूएन में एक विशेष योगशाला का आयोजन किया गया तो इसमें लगभग सभी राष्‍ट्र के डिप्‍लोमैट ने हिस्‍सा लिया. आयोजन के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र के उच्‍चस्‍तरीय अधिकारियों के अलावा विभिन्‍न देशों के डिप्‍लोमैट और दुनिया भर से आई बड़ी शख्‍सियत मौजूद रही. यही वजह है कि इस योगशाला का नेतृत्‍व कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली. यूएन में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने बताया कि 191 देशों ने योग दिवस के कार्यक्रम के दौरान हिस्‍सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इसके बाद वो दो दिन के लिए मिस्‍त्र जाएंगे. नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे अमेरिका पहुंचे थे.

This time PM Narendra Modi will lead Yoga program at Mysuru Palace in  Karnataka on Yoga Day | Yoga Day 2022: योग दिवस पर क्या है पीएम मोदी का  प्लान? जानिए यहां |

 

न्‍यूयॉर्क के एयरपोर्ट पर ही भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया था. पीएम अमेरिका के विशेष बुलावे पर राजकीय दौरे पर अमेरिका गए हैं. दोनों देशों के बीच दौरान बड़ा रक्षा सौदा होना तय है. इसकी रूप रेखा बीते एक सप्‍ताह में भारत में ही तय हो चुकी है. अमेरिका दौरे पर नरेंद्र मोदी उद्योग जगत की बड़ी हस्‍तियों से भी मिलेंगे.

PM मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी को दिया डायमंड का यह खास कीमती उपहार, जानिए बाइडन ने क्या दिया मोदी को 

Ayodhya’s Ram Temple Opening Day Fixed : अयोध्या के राम मंदिर के पट कब खुलेंगे? दिन तय,10 दिन का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होगा