Gujarat Elections : वोटिंग के बाद मोदी के रोड शो पर कांग्रेस ने सवाल उठाए!
Gandhinagar : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में PM नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता (Code of Conduct) के उल्लंघन का आरोप लगाया। कांग्रेस का आरोप है कि वोट डालने के बाद नरेंद्र मोदी ने रोड शो करके आचार संहिता का उल्लंघन किया। जबकि, बीजेपी का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ। मोदी ने इस दौरान केवल मतदाताओं से वोट देने की अपील की। बीजेपी ने कहा कि कोई भी अगर सबसे ज्यादा नियमों का पालन करता है तो वे PM मोदी ही हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि PM मोदी वोट देने के लिए निकलते हैं, तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं। मीडिया तो मजबूरी में दिखाता है, पर चुनाव आयोग की क्या मजबूरी है? जिन चैनलों ने PM का रोड शो लाइव दिखाया, वे अपने विज्ञापन दर के हिसाब से BJP को बिल भेजें। हम ऐसी कोशिश करेंगे कि ये चुनाव खर्चे में जोड़ा जाए। चुनाव आयोग इस पर कोई संज्ञान क्यों नहीं लेता! खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग शिकायत नहीं सुनता, क्योंकि वो डरा हुआ है. हम इसे जल्द की कानूनी तौर पर उठाएंगे!
कांग्रेस नेता जगदीश ठाकुर का कहना है कि मोदी अभी भी प्रचार कर रहे हैं। वे मीडिया में घंटों तक छाए रहना चाहते हैं। गुजरात में बीजेपी की सत्ता जा रही है तो वह वोट की जगह अब प्रचार में जुट गए। राज्य में मतदान को देखते हुए आचार संहिता लगी है। ऐसे में इस तरह से सड़कों पर उतरना आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं, बीजेपी ने इसके बचाव में कहा कि जितना प्रचार उन्हें करना था वह कर चुके हैं।
PM के बचाव में उतरे पाटिल
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल PM मोदी के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि ये सभी का अधिकार है कि लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जाए। मोदी ने किसी से बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहा. ऐसे में कांग्रेस को ऐसे आरोप लगाने से बचना चाहिए।