Dream Gift City : प्रधानमंत्री के ‘ड्रीम गिफ्ट सिटी’ की जिम्मेदारी गुजरात सरकार ने केरल कैडर के IAS को सौंपी!

गुजरात में 'गिफ्ट सिटी' ही एकमात्र ऐसी जगह, जहां पर लाइसेंस के साथ शराब पीने की छूट!

604

Dream Gift City : प्रधानमंत्री के ‘ड्रीम गिफ्ट सिटी’ की जिम्मेदारी गुजरात सरकार ने केरल कैडर के IAS को सौंपी!

Ahmedabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी गुजरात सरकार ने संजय कौल को सौंपी है। 2001 बैच के आईएएस ऑफिसर पूर्व में केरल के चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं। कौल के कंधों पर अब गिफ्ट सिटी को शिखर पर ले जाने की जिम्मेदारी होगी। संजय कौल को गिफ्ट सिटी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्मेदारी तपन रे के पास थी।

गुजरात के गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टॉप पांच प्रोजेक्ट में शामिल हैं। मोदी का सपना गिफ्ट सिटी को फिनटेक हब के तौर विकसित करने का है। सामान्य स्थिति में संजय कौल इस पर अगले तीन साल तक रहेंगे।

गिफ्ट सिटी के एमडी और सीईओ तपन रे सेवानिवृत्त हो गए हैं। गुजरात सरकार ने एक आदेश में कहा है कि तपन रे फिलहाल संजय कौल के चार्ज लेने तक पद पर रहेंगे। पिछले महीने, गुजरात सरकार ने केंद्र को एक अनुरोध भेजकर इस प्रमुख पद के लिए कौल की सेवाओं का अनुरोध किया था।

2001 बैच के आईएएस अधिकारी कौल गुजरात के मूल निवासी हैं। इससे पहले 2011 से 2016 के बीच अंतर-राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर राज्य प्रशासन में कार्य कर चुके हैं। इससे पहले, वह अपने गृह कैडर, केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे। 2016 से 2024 के बीच, उन्होंने केरल में गृह, वित्त, बंदरगाह, उद्योग, बिजली, कर एवं पंजीकरण, तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित कई प्रमुख विभागों में भी पद संभाले हैं।

गुजरात में यह उनकी दूसरी पारी

आईएएस संजय कौल गुजरात में दूसरी पारी खेलेंगे। वह गुजरात में अपने पहले कार्यकाल (फरवरी 2011 से मई 2016) के दौरान, कौल गुजरात पर्यटन निगम और गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे थे। कौल का जन्म और पालन-पोषण वडोदरा में हुआ था। गुजरात में गिफ्ट सिटी ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर लाइसेंस के साथ शराब पीने की छूट हैं। गुजरात सरकार ने दिसंबर 2023 में शराबबंदी के नियमों में बदलाव करके गिफ्ट सिटी में शराब पीने की छूट दी थी, ताकि गिफ्ट सिटी विदेश निवेश और एक अंतरराष्ट्रीय लाइफ स्टाइल को मेंटेन किया जा सके।