Gujrat BJP List : BJP ने अब तक 160 उम्मीदवारों की घोषणा की!
New Delhi : BJP ने गुजरात में अपनी पहली सूची में 160 उम्मीदवारों की घोषणा की। 69 वर्तमान विधायकों को फिर से मौका दिया गया है। जबकि, 14 महिलाओं, 13 SC और 24 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। CM भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया तो मोरबी से कांतिलाल अमृतिया चुनाव लड़ेंगे, अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से टिकट दिया गया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को भी जामनगर (उत्तर) की सीट से टिकट दिया गया है।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रदेशों में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, ऐसे में गुरुवार को प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का शोर थम जाएगा। लाखों मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ 2 चुनावी रैलियां कीं। इस दौरान उनके निशाने पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस रही। वहीं, विपक्षी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी प्रदेश में चुनावी सभाएं की और जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. मतगणना के लिए 8 दिसंबर की तिथि तय की गई है।
गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में इस बार का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय रहने के आसार हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत झोंके हुए है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता लगातार गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। बीजेपी जहां सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में है, तो कांग्रेस 27 साल के बाद सरकार में वापसी के प्रयास में जुटी है।