Gujrat CM Resigned: गुजरात के सीएम ने दिया इस्तीफा, राजभवन पहुंचे विजय रुपाणी

1701

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे|
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस वक्त राजभवन में मौजूद है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वे कुछ देर में मीडिया को भी ब्रीफ करेंगे।

उन्होंने कहा है कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। पार्टी में यह स्वभाविक प्रक्रिया है। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, यह बहुत बड़ी बात है।रुपाणी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी का भी मार्गदर्शन मेरे लिए अभूतपूर्व रहा है। अब मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा। हम पद नहीं जिम्मेदारी कहते हैं। मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी वह मैंने पूरी की है। हम प्रदेश के चुनाव नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में लड़ते हैं और 2022 का चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़ा जाएगा।

बता दें रुपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बीजेपी ने गुजरात में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। विधानमंडल दल की बैठक में रुपाणी को विधायक दल का नेता और नितिन पटेल को उपनेता चुना गया था।