Gulab Chakkar Resonates with Patriotic Songs : गुलाब चक्कर गूंजा देशभक्ति के गीतों से, सिंगरों की कर्ण प्रिय आवाज ने माहौल को बनाया खुशनुमा!

188

Gulab Chakkar Resonates with Patriotic Songs : गुलाब चक्कर गूंजा देशभक्ति के गीतों से, सिंगरों की कर्ण प्रिय आवाज ने माहौल को बनाया खुशनुमा!

Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित नवश्रृंगारीत गुलाब चक्कर में मंगलवार को बीआर. म्यूजिकल ग्रुप के बेनर तले राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर “एक शाम शहीदों के नाम” शीर्षक से एक भव्य देशभक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ख्यातनाम सिंगरों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि रमेश सोनी पत्रकार तथा विशिष्ट अतिथि के लिए रुप में रत्नेश विजयवर्गीय (जन अभियान परिषद) थे।

WhatsApp Image 2026 01 29 at 16.31.33

शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात सिंगरों ने राष्ट्र को समर्पित देशभक्ति की प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। मुख्य अतिथि रमेश सोनी ने गुलाब चक्कर को जिला प्रशासन द्वारा रतलाम की जनता को समर्पित उत्कृष्ट और जिले का अद्वितीय प्लेटफॉर्म बताते हुए तत्कालीन कलेक्टर राजेश बाथम तथा कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अरुण पाठक (डूडा) तथा अश्विन कुमार शुक्ला के प्रयासों का प्रतिफल बताया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सिंगर हरीश गेहलोत, आशीष मिश्रा, श्रीमती हेमलता गेहलोत, मनीष कोठारी, अश्विनी शुक्ला, इदरीश जावेदी, नमेंद्र खरे, श्रीमती सुनीता नागदे, श्रीमती सुदर्शन, श्रीमती ज्योति, श्रीमती निशी, श्रीमती अरुणा धर्मपत्नी दिलीप सोनी, श्रीमती गीता बोरासी, शहरीश फातिमा, मनीष बारोड़, हेमंत सोनगरा, महेंद्र शर्मा, सूरज बेरवाल, सुनील निरंजन, बीएल परमार, हेमन्त मूणत सहित अन्य कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट आवाज में प्रस्तुतियों देकर मौजूद श्रोताओं को देशभक्ति के रंगों में रंग दिया। गीतों के माध्यम से कलाकारों ने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

वहीं कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक हरीश गेहलोत ने सभी कलाकारों, आयोजकों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया। हरीश गेहलोत ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए समाज में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। जिसमें बीआर. म्यूजिकल ग्रुप पूर्ण रूप से सफल रहा।

WhatsApp Image 2026 01 29 at 16.31.33 1

इस अवसर पर चेतन चेरीटेबल ट्रस्ट के संयोजक चेतन चौहान पंकज राठौर तथा अदिति बंडोतिया विशेष रूप से मौजूद रहें, उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से हम समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों शिक्षा, उत्थान तथा अन्य सामाजिक सेवाओं में तत्पर रहते हुए सेवाएं प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम में नन्हीं सी बालिका सिंगर शहरीश फातिमा की आवाज से प्रसन्न होकर समाजसेवी बी एल परमार ने उसे नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन आशीष मिश्रा तथा आभार हरीश गेहलोत ने माना!