Guna News: कांग्रेस ने पहली सूची में 4 में से तीन विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित,गुना को किया होल्ड 

702

Guna News: कांग्रेस ने पहली सूची में 4 में से तीन विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित,गुना को किया होल्ड 

 

गुना से मनोहर प्रजापति की रिपोर्ट

 

गुना: कांग्रेस द्वारा आज नवरात्रि के पहले दिन एमपी में विधानसभा चुनाव की पहली सूची में गुना जिले में 4 में से तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। गुना सीट को फिलहाल होल्ड किया है। यहां पर अभी किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

 

आज घोषित सूची में चांचौड़ा से लक्ष्मण सिंह ,राधौगढ़ से जयवर्धन सिंह व बमोरी से ऋषि अग्रवाल को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया गया है।

 

गुना जिले की एक मात्र गुना विधानसभा आरक्षित सीट है जिस पर अभी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नही कर सकी है।

 

बीजेपी ने अभी तक चाचौड़ा और राधौगढ़ विधानसभा से ही किए प्रत्याशी घोषित किए है। बीजेपी अभी तक गुना और बमोरी विधानसभा पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है। वही कांग्रेस ने गुना विधानसभा को होल्ड रखा है।

माना जा रहा है कि आज कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने पर अब बीजेपी भी शेष प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र कर देगी।