Guna News: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: SP ने किया बड़ा खुलासा, 2 आरोपी का हुआ एनकाउंटर

पिता और आरोपी बेटों में हिरन के शिकार को लेकर बहस भी हुई थी

2137
Guna News: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: SP ने किया बड़ा खुलासा, 2 आरोपी का हुआ एनकाउंटर

Guna News: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: SP ने किया बड़ा खुलासा, 2 आरोपी का हुआ एनकाउंटर

गुना से मनोहर प्रजापति की रिपोर्ट

गुना ।मध्य प्रदेश के गुना के आरोन में तीन पुलिसकर्मी की हत्या कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया की अभी तक कुल दो आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है और दो लोग गिरफ्तार किए गए है। चार लोग फरार है जिनकी तलाश जारी है। जल्द ही इनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More… मुख्यमंत्री चौहान ने सिवनी के SP को भी हटाने के निर्देश दिए 

आरोपियों के पिता ने शिकार के लिए मना किया था
पिता ने आरोपी बेटों नौशाद और शहजाद से कहा था कि में मैं मुर्गे की दावत दे दूंगा। हिरण मत मारना लेकिन बेटे नहीं माने और शिकार के लिए जंगल चले गए। इस बात को लेकर पिता और आरोपी बेटों में बहस भी हुई थी।

पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी शहजाद को भी मार गिराया। देर शाम हुए इस काउंटर में वीरेंद्र गुर्जर नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि नौशाद पहली मुठभेड़ में ही मारा गया था। तीसरा और चौथा आरोपी भी ढेर कर दिया गया है हालांकि पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने यह जरूर कहा है कि किसी को नहीं छोड़ेंगे।

Read More… Guna News: गुना मुठभेड़ के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, काले हिरन के शिकार को लेकर हुआ नया खुलासा 

पुलिस ने दो हमलवार जीया खान और सोनू को गिरफ्तार किया है। दोनों शहजाद और नौशाद के साथ शिकार पर गए थे। दोनों आरोपियों ने पुलिस को एक में में लूटी गई राइफल फेंके जाने की जानकारी दी है।
गुना एएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक हमले में उपयोग की गई शहजाद की लाइसेंसी राइफल बरामद कर ली गई है। इसका लाइसेंस मामले के मुख्य आरोपी शहजाद के नाम से है।