Guna Rape Case : 23 साल की युवती के अपहरण के बाद अमानवीय दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्तार!

चिल्लाने से रोकने के लिए फेवीक्विक से होंठ चिपकाए, बेल्ट से पीटा, जख्मों पर मिर्च डाली!

1644

Guna Rape Case : 23 साल की युवती के अपहरण के बाद अमानवीय दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्तार!

Guna : यहां बर्बरता से दुष्कर्म का मामला सामने आया। एक युवक ने अत्याचार की सारी हद पार करते हुए एक युवती का अपहरण किया, उसे एक महीने तक बंधक बनाकर रखा और उसके अमानवीय तरीके से दुष्कर्म किया। युवती ने उसकी कैद से छूटने के बाद पुलिस को बताया कि उसे चिल्लाने से रोकने के लिए अपहरण कर्ता अयान पठान उसके होंठों पर फेवीक्विक लगा देता था। उसे बेल्ट से पीटता और जख्मों पर मिर्च डालता।

दो दिन पहले यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

घटना के अनुसार, युवती अपनी मां के साथ गुना के बाहरी इलाके में एक गांव में रहती है। उसके पड़ोसी ने 23 साल की इस युवती के साथ एक महीने तक दुष्कर्म किया। उसके साथ मारपीट की। उसे बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी ने उसके घावों पर मिर्च पाउडर भी लगाया और उसे चिल्लाने से रोकने के लिए उसके होठों को फेवीक्विक ग्लू लगा दिया। पीड़िता ने कहा बताया कि आरोपी जबरन उसके साथ शादी करके उसकी पैतृक संपत्ति के कागजात पर साइन कराकर उसे अपने नाम पर ट्रांसफर कराना चाहता था। एक महीने पहले आरोपी उसे अपने घर में खींच ले गया, जहां उसने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे बाहर निकलने या किसी से बात नहीं करने दिया। मंगलवार की रात को मारपीट के दौरान किसी तरह भागने में सफल रही और सुबह लड़खड़ाते हुए कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन पहुंची।

थाने में पीड़िता की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान थे। महिला के होंठ चिपके थे। आंखें सूजी हुई थीं और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि उस पर रेप समेत कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिंधिया ने घटना पर बयान दिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा कि गुना की एक बेटी के साथ बर्बरता और हैवानियत का समाचार, विचलित कर देने वाला है। आशा करता हूं कि हमारी इस बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, अपराधी को सख़्त सजा मिले ताकि कोई हैवान हमारी बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने का दुस्साहस करने की सोच भी न पाए।