Guna Tragic Bus Accident: CM के निर्देश पर 4 सदस्यीय जांच समिति गठित

CM ने CS को संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

931

Guna Tragic Bus Accident: CM के निर्देश पर 4 सदस्यीय जांच समिति गठित

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर गुना ने दर्दनाक सड़क हादसे मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी।

इसी बीच CM डॉ मोहन यादव ने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 16.21.30
साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है। सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि गुना हादसा मामले को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है। मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

 

 

Cylinder Blast : सिलेंडर ब्लास्ट की जांच के आदेश, लापरवाहों पर गाज गिरेगी!

New Cabinet : मंत्रिमंडल में सबसे बुजुर्ग मंत्री करण सिंह और सबसे युवा मंत्री प्रतिमा बागरी!