
हाइवे पर मिला बारूद, बम डिस्पोजल स्क्वॉड टीम ने लिया सैंपल
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय में आज खंडवा–बड़ोदरा राजमार्ग पर सड़क पर बारूद बिखरा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया।

खरगोन की एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल ने बताया कि यातायात पुलिस थाने के सामने खंडवा वडोदरा हाईवे पर बारूद बिखरा हुआ मिला था। तत्काल बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया, जिन्होंने मौके से सैंपल लेकर जांच की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं, बल्कि पटाखों में उपयोग होने वाला बारूद है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह बारूद किस वाहन से सड़क पर गिरा। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर फायर टेंडर की मदद से सड़क को पूरी तरह से धुलवाया गया है ताकि कोई खतरा न रहे।
बम डिस्पोजल स्क्वॉड प्रभारी संजय मोरे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि हमने सैंपल एकत्रित किए और जांच की। प्रथम दृष्टया यह पटाखों में प्रयुक्त होने वाला गन पाउडर प्रतीत हुआ। उन्होंने बताया कि यह पायरोटेक्नीक जैसा है जिसमें पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर और चारकोल का मिश्रण दिखाई पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जब तक हम पहुंचे, तब तक नगर पालिका की टीम ने सड़क की सफाई कर दी थी और काफी मात्रा में बारूद धुल चुका था ।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह बारूद कहां से आया और सड़क पर कैसे गिरा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की बात कही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके।




