Guru Saptami : गुरुसप्तमी पर्व का तीन दिवसीय समारोह 27 दिसंबर से!

641

Guru Saptami : गुरुसप्तमी पर्व का तीन दिवसीय समारोह 27 दिसंबर से!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) मोहनखेड़ा के बाद मनावर की दादावाड़ी में गुरुसप्तमी पर्व का तीन दिवसीय समारोह 27 से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा।यहां दादा गुरुदेव की विश्व की सबसे ऊंची 77 इंच की भव्य मूर्ति स्थापित है। तीन दिवसीय समारोह में प्रमुख रूप से दादागुरूदेव का 196 वां जन्मदिवस एवं 116 वां स्वर्गारोहण दिवस भी शामिल है। सभी कार्यक्रम ज्योतिषरत्न मुनिश्री दिव्यचंद्रविजयजी मसा के सानिध्य में आयोजित किए जाएंगे। गुरुसप्तमी पर्व मनाने के लिए दादावाड़ी में शनिवार को एक बैठक भी संपन्न हुई।

IMG 20221224 WA0123

27 दिसंबर को श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन किया जाएगा, जिसके लाभार्थी पंकज व लोकेश काकरेचा है। 28 दिसंबर को दादागुरूदेव के 18 अभिषेक महापूजन किए जाएंगे, जिसके लाभार्थी संतोष काकरेचा है। इसी दिन गुरुदेव का दरबार सजाने के चढ़ावे के लाभार्थी संजय खटोड़ है। तीसरे दिन 29 दिसंबर को श्रीगुरूपद महापूजन व नगर भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसके लाभार्थी राकेश व रवि खटोड है। इसी दिन प्रातः नगर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। जिसका समापन दादावाड़ी में धर्मसभा के साथ होगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दादावाड़ी में शनिवार को नगर के सर्वसमाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुनिश्री दिव्यचंद्र विजयजी ने कहा कि प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में भी हमारी आस्था कम नहीं होती हैं। जब भी धर्म से जुड़ा कोई काम आता है तो सभी समाज मिलकर उसे पूरा करने में जुट जाते है। जबकि यहां जैन समाज के मात्र 70 घर हैं, लेकिन गुरुसप्तमी पर्व मनाने के लिए पूरा नगर सहयोग करने के लिए तत्पर हो जाता है। मुनिश्री ने कहा कि सम्मेद शिखरजी तीर्थ बचाने के लिए जो आंदोलन चला, उसमें हर समुदाय के लोगों ने साथ दिया। यही इस नगर की विशेषता है।

बैठक को संबोधित करने वालों में जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, रमेशचंद खटोड, रामेश्वर पाटीदार एडवोकेट, राहुल खटोड, विपुल गंगवाल, ओम सोलकी, कैलाश राठौर, नारायण सोनी, दिनेश सारण, रमेश कुशवाह, जयकुमार अग्रवाल आदि शामिल थे। संचालन आकेश नौलखा ने किया व आभार सचिन भंडारी ने माना।