17 जनवरी को मनेगा गुरुसप्तमी महापर्व, हुई परिषद की बैठक!

409

17 जनवरी को मनेगा गुरुसप्तमी महापर्व, हुई परिषद की बैठक!

 

Ratlam : श्रीमदराजेन्द्र सुरेश्वरजी महारासाब की 197 जन्मदिवस तिथि 17 जनवरी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।

 

इस अवसर पर 2 दिवसीय कार्यक्रम के तहत गौसेवा, धार्मिक एवं पूजनपाठ अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, महिला, तरुण, बहू , एवं बालिका परिषद द्वारा किए जाएंगे।

IMG 20240111 WA0018

जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद अध्यक्ष, पार्षद धर्मेंद्र रांका एवं सचिव कमलेश भंडारी ने बताया कि 2 दिवसीय आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसके तहत प्रथम दिवस त्रिवेणी गौशाला में गौसेवा 8 बजे एवं 10 बजे नीमवाला उपाश्रय में सामूहिक सामयिक एवं मंत्र जाप का आयोजन किया जाएगा एवं द्वितीय दिवस 17 जनवरी गुरु सप्तमी पर प्रातः 9 बजे नीमवाला उपाश्रय में श्री राजेंद्रसूरी जी का पूजन होगा इसके पश्चात भव्य चलसमारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होकर लक्कड़ पीठा में समापन होगा तथा समाजजन जयंतसेन धाम जाएंगे जहां पर गुरुदेव की आरती कर स्वामी वात्सल्य किया जाएगा एवं रात्रि में 108 दीपक से गुरुदेव श्री की आरती नीम वाला उपाश्रय में होगी।