Gwalior: तनाव के बीच ग्वालियर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द

193

Gwalior: तनाव के बीच ग्वालियर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। सेना ने कई आतंकी ठिकानों पर अटैक कर उन्हें तबाह कर दिया। अब इस ऑपरेशन के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश का सबसे महत्वपूर्ण ग्वालियर का वायु सेना स्टेशन को अलर्ट पर रखा है। वहीं, अगले आदेश तक ग्वालियर के राजमाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं आम लोगों की आवाजाही को भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

Gwalior
Gwalior

वहीं, ग्वालियर  एयरपोर्ट पर CISF की टीम तैनात है। जवानों ने पूरे एयरपोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी का सरकारी स्टॉफ ही एयरपोर्ट पर मौजूद है। इतना ही नहीं प्राइवेट स्टॉफ को भी एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया है। अगले आदेश तक ग्वालियर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। ग्वालियर के राजमाता एयरपोर्ट के पास ही आर्मी का स्टेशन भी है। यहां सेना के कई विमान तैनात हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट फिलहाल तो न तो लैंड करेगी और न ही यहां से कोई फ्लाइट टेकऑफ होगी

Air Raid Sirens: युद्ध जितने खतरनाक होते हैं हवाई हमले के सायरन उससे भी खतरनाक,डर और खतरे से हार्ट प्रभावित होते हैं।