gwalior: ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज की जमकर की तारीफ, बोले, ये 9 करोड़ जनता का बजट

433
BJP’s Mission 2023: तब सिंधिया मददगार रहे,अब उनकी भूमिका क्या होगी ?

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज की जमकर की तारीफ, बोले, ये 9 करोड़ जनता का बजट

  gwalior; ग्वालियर में 2 दिन के प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार के बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकनमुखी बजट पेश किया है।

यह बजट 4 हजार लोगों से चर्चा के बाद बनाया गया है। यह मध्य प्रदेश की 9 करोड़ जनता का बजट है। सिंधिया ने कहा कि इसमें 8 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में रखा गया है। बहनों को हर माह ₹1000 मिलेंगे। यह बजट सबका साथ सबका विकास के रूप में जाना जाएगा। जिसके लिए मैं सभी बहनों और प्रदेश वासियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद अदा करता हूं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 और 3 मार्च के दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हुए हैं। सिंधिया दोपहर 12 बजे फ्लाइट द्वारा दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान सिंधिया कई विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के इस बजट के लिए 4 हजार जनता से चर्चा कर की गई और विचार-विमर्श किया गया। उसके बाद यह अमृत बजट निकला है। ये बजट केवल भारतीय जनता पार्टी का बजट नहीं है, ये बजट 9 करोड़ मध्यप्रदेश वासियों का बजट है।

सिंधिया ने कहा कि ये बजट चहुमुखी बजट है। महिलाओं के लिए क्रांतिकारी बजट है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है, मैं उनको ह्रदय की गहराई से धन्यवाद देता हूं। हमारी ग्रहणी हमारी मातृशक्ति ग्रह की शक्ति होती है, गांव की शक्ति होती है, शहर की शक्ति होती है, प्रदेश की शक्ति होती है, देश की शक्ति होती है।

नार्थ ईस्ट में चुनावी परिणामों पर जताई खुशी

जताई खुशी

गुरुवार को नागालैंड त्रिपुरा मेघालय में परिणाम में बीजेपी को अच्छी सफलता मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री वह गृह मंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। समावेशी सरकार है समग्र विकास की सरकार है। देश के हर कोने कश्मीर से कन्याकुमारी, गुजरात से लेकर अरुणाचल तक सभी का विकास ध्यान में रखकर बीजेपी आगे बढ़ रही है। स्पष्ट रूप से जो चुनाव के नतीजे आ रहे हैं वह इसमें दिख रहे हैं।

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निरीक्षण किया

ग्वालियर के निर्माण में यातायात सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज करीब 54 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

ईरानी ट्रॉफी का मैच देखेंगे सिंधिया
 gwalior

केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया शाम को ग्वालियर रामू माध्यम से सीधे कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां ईरानी ट्रॉफी के चल रहे मैच का लुफ्त लेंगे और खिलाड़ी से चर्चा करेंगे यहां से महाराज बाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके बाद समाधिया कॉलोनी में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Tablet Politics : MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के बाद कमलनाथ ने भी टैबलेट लौटाया! /