Gwalior Blackmailing Case: होटल में कपल्स के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करनेवाली गैंग की नेता निकली इंजीनियरिंग की छात्रा !

721
Gwalior Blackmailing Case

Gwalior Blackmailing Case: होटल में कपल्स के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करनेवाली गैंग की नेता निकली इंजीनियरिंग की छात्रा !

                                   ग्वालियर में स्पाई कैमरे से की रिकॉर्डिंग

सावधान! जिस Hotel Room में ठहर रहे हैं आप, उसमें Hidden Camera तो नहीं छिपा!

ग्वालियर में पुलिस ने होटल के कमरों में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाली गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग की मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग स्टूडेंट राधा चौबे है। उसने अपने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर गैंग बनाई।

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होटल में ठहरने वाले कपल्स अब सतर्क हो जाएं, क्योंकि यहां एक ऐसा गैंग सक्रिय था जो कमरे में स्पाई कैमरा लगाकर उनके निजी पलों की रिकॉर्डिंग करता और उन्हें ब्लैकमेल करता था। ये शातिर गैंग पहले ग्राहक बनकर होटल में कमरे बुक करता और फिर बल्ब के होल्डर में कैमरे फिट कर देता था
इस गिरोह की मास्टरमाइंड कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक इंजीनियरिंग की छात्रा निकली। जिसने अपने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर कई कपल्स को निशाना बनाया। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब्त पेन ड्राइव और मोबाइल में कई कपल्स के निजी वीडियो वीडियो मिले हैं।