Gwalior News: 1587 व्यापारिक संस्थानों के नापतौल उपकरणों की जाँच,19 लाख 68 हजार से अधिक राजस्व की वसूली

695

Gwalior News: 1587 व्यापारिक संस्थानों के नापतौल उपकरणों की जाँच,19 लाख 68 हजार से अधिक राजस्व की वसूली

ग्वालियर: नापतौल विभाग द्वारा अप्रैल से जुलाई माह के दौरान अभियान बतौर कार्रवाई कर 1587 व्यापारिक संस्थानों के नापतौल उपकरणों की जाँच की गई। नापतौल उपकरणों का सत्यापन करने के साथ-साथ कमियाँ पाए जाने पर विभिन्न व्यापारिक संस्थानों से 19 लाख 68 हजार रूपए का राजस्व संग्रहीत किया गया है। साथ ही 64 व्यापारिक संस्थानों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इनमें से 23 प्रकरण गत जुलाई माह के दौरान पंजीबद्ध हुए हैं।
निरीक्षक नापतौल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह के दौरान जिन व्यापारिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें अग्रवाल आयरन स्टोर, नीरज इंटरप्राइजेज, रवि स्टील, अंकित स्टील, गौरव दीपक धर्मकाँटा, प्रिंस इण्डेन (गैस वितरक) बहोड़ापुर, माँ वैष्णो आटा चक्की, आदर्श कॉलोनी, बेक हाउस (बेकरी) गोविंदपुरी, रवि कबाड़ी नेहरू कॉलोनी, एनबी बाजार ठाठीपुर, अग्रवाल किराना स्टोर दर्पण कॉलोनी, आशीष शर्मा दर्पण कॉलोनी, भूरा पंसारी ठाठीपुर, अन्नपूर्णा ट्रेडर्स ठाठीपुर, द्वारिका पेडा ठाठीपुर, अर्जन खरे स्क्रेप नाका चंद्रबदनी, शीतल किराना डबरा, मधुवन चाय नया बाजार व बागेश्वर दुग्ध डेयरी डबरा शामिल हैं।
निरीक्षक नापतौल ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर 256 व्यापारिक संस्थाओं के विरूद्ध अनियमितता पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की गई। जिसमें 7 हजार 567 व्यापारियों के नापतौल उपकरणों का सत्यापन कर 77 लाख 29 हजार से अधिक राजस्व विभाग ने हासिल किया है।