Gwalior News: 1.77 करोड़ नगद और 64 लाख लागत की 75164 लीटर अवैध मदिरा जब्त

398
अपराधी राजा या सेवक - सुधार की अनंत यात्रा अब भी जारी

Gwalior News: 1.77 करोड़ नगद और 64 लाख लागत की 75164 लीटर अवैध मदिरा जब्त

ग्वालियर: जिले में विधानसभा आम चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अभियान बतौर अवैध धनराशि, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की जब्ती जारी है। अब तक जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ 77 लाख रूपए की धनराशि जब्त की जा चुकी है। साथ ही लगभग 64 लाख रूपए लागत की 75 हजार 164 लिटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा लगभग 6 लाख रूपए लागत के करीबन 35 हजार ग्राम अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।

जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वाहनों की जाँच के लिये नाके स्थापित किए गए हैं। सीमावर्ती नाकों सहित इन नाकों पर एसएसटी 24 घंटे निगरानी रख रही है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी द्वारा भी लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल लगातार सीमावर्ती नाकों व अन्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आचार संहिता का पालन करा रहे हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर के अंतर्गत अब तक लगभग 88 लाख 43 हजार रूपए की धनराशि और लगभग 2 लाख 12 हजार रूपए लागत की 2 हजार 193 लिटर अवैध मदिरा जब्त की जा चुकी है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर के अंतर्गत लगभग 19 लाख रूपए की धनराशि व 5 लाख रूपए से अधिक लागत की लगभग 5 हजार 991 लिटर अवैध मदिरा जब्त हुई है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत लगभग 65 लाख 40 हजार रूपए की धनराशि व लगभग एक लाख रूपए लागत की 6 हजार 174 लिटर अवैध मदिरा जब्त की गई है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार के अंतर्गत लगभग 62 हजार रूपए की धनराशि और लगभग 48 लाख रूपए लागत के 54 हजार 671 लिटर अवैध मदिरा जब्त हुई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के अंतर्गत लगभग 3 लाख 34 हजार रूपए की धनराशि व लगभग 6 लाख रूपए लागत की करीबन 4 हजार 996 लिटर अवैध मदिरा जब्त की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में करीबन एक लाख रूपए लागत की 6 हजार 174 लिटर मदिरा जब्त हुई है।