Gwalior News: 37 आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई,8 जिला बदर,10 बाउण्ड ओवर एवं 19 को थाने में देनी होगी हाजिरी 

160

Gwalior News: 37 आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई,8 जिला बदर,10 बाउण्ड ओवर एवं 19 को थाने में देनी होगी हाजिरी 

 

ग्वालियर: जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये आपराधिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के 37 लोगों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने 8 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। साथ ही 19 लोगों को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिये गए हैं। इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के 10 अन्य व्यक्तियों को भी बाउण्ड ओवर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर लोक शांति व जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने यह आदेश जारी किए हैं।

जिला बदर किये गये अपराधी को जिले से बाहर जाने के बाद हर माह अपने निवास स्थान की सूचना रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाने को अनिवार्य रूप से देनी होगी। इसी तरह सदाचार बरतने के आदेश जिन अपराधियों को दिए गए हैं उन्हें निर्धारित तारीख को संबंधित पुलिस थाने में अपनी हाजिरी देना होगी।

इन आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आदतन अपराधी भूपेन्द्र उर्फ कान्हा पुत्र हीरालाल माहौर निवासी कुम्हारों का मोहल्ला कमल सिंह का बाग शिंदे की छावनी थाना इंदरगंज, शाहिद उर्फ गुंडा पुत्र रवि खान वार्ड-4 भितरवार, बादल जाट पुत्र स्व. उदयभान सिंह जाट निवासी लक्ष्मी कॉलोनी डबरा, लालो उर्फ जितेन्द्र पुत्र रामबरन गुर्जर निवासी ग्राम जतरथी थाना भितरवार, सत्यभान उर्फ करूआ गुर्जर पुत्र रविन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर, सतीश यादव पुत्र विजय यादव निवासी बड़ागाँव मुरार जिला ग्वालियर, आमिर खान पुत्र शमशाद खान निवासी इन्द्रा कॉलोनी कोटेश्वर रोड़ बहोड़ापुर एवं यशपाल परिहार पुत्र रामस्वरूप मिर्धा निवासी जती की लाईन हजीरा को 3 – 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इन्हें देनी होगी थाने में हाजिरी

आपराधिक प्रवृत्ति के जिन लोगों को संबंधित थाने में हाजिरी देने के आदेश दिए गए हैं, उनमें राकेश उर्फ लालू पिता स्व. श्री किशन सिंह राठौर निवासी रिसाला बाजार मुरार, उधम कमरिया पुत्र श्री रनरेन्द्र कमरिया निवासी कानूनगी मोहल्ला थाना आंतरी ग्वालियर, अलबेल जाटव पुत्र श्री मुन्नालाल जाटव निवासी भोलाचोक तिकोनिया मुरार, संदीप नरवरिया पुत्र श्री निर्मलदास निवासी मरी माता महलगाँव जिला ग्वालियर, योगेश सेन उर्फ गोलू पुत्र श्री ओमप्रकाश सेन निवासी सरकारी पाखाने के पास कमाठीपुरा, हाल निवासी बालाबाई का बाजार लश्कर जिला ग्वालियर, जीतू उर्फ भोलू बघेल पुत्र श्री बादाम सिंह बघेल निवासी ग्राम किरौल थाना गिजौरा, मान सिंह कुशवाह पुत्र श्री बालकिशन निवासी बिरथरियों का पुरा गिरवाई ग्वालियर, नरेन्द्र फागुना (गुर्जर) पुत्र रघुवीर फागुना निवासी सिरौल जिला ग्वालियर, रामलखन कुशवाह पुत्र श्री कमल सिंह कुशवाह निवासी तालपुरा थाना तिघरा, गंजी उर्फ जय जयसवाल पुत्र श्री रमेश जयसवाल निवासी नाला किनारे जीवाजीगंज लश्कर, बेताल परिहार पुत्र श्री रामजीलाल परिहार निवासी मरघट पहाड़ी सिंधिया नगर, पप्पू उर्फ हाकिम पुत्र श्री पदम सिंह चौहान निवासी जलालपुर थाना पुरानी छावनी ग्वालियर, अश्वनी उर्फ डोनू लखेरा पुत्र श्री राजेश लखेरा निवासी बालाबाई का बाजार लश्कर ग्वालियर, जीतू उर्फ जितेन्द्र मराठा पुत्र अशोक मराठा निवासी फैक्ट्री के पास शब्दप्रताप आश्रम बहोड़ापुर, नीरज सविता पुत्र श्री गौरीशंकर सविता निवासी गुब्बारा फाटक लश्कर थाना सिटी कोतवाली, निखिल वाल्मीकि पुत्र श्री जीवनलाल निवासी हरिजन बस्ती गोलपहाड़िया थाना जनकगंज, दिलीप उर्फ गप्पू पुत्र श्री राजेश रजक निवासी दतियावाला मोहल्ला ढोलीबुआ का पुल लश्कर, मोनू उर्फ विवेक तोमर पुत्र श्री मुन्ना सिंह तोमर निवासी इन्द्रा नगर चार शहर का नाका हजीरा एवं रिंकू उर्फ डायमंड परिहार (मिर्धा) पुत्र श्री हीरालाल परिहार निवासी जती की लाईन बिरला नगर हजीरा ग्वालियर शामिल हैं।

इन्हें किया बाउण्ड ओवर

जीतू उर्फ जीतेन्द्र पुत्र श्री गंगाराम कुशवाह निवासी पाटनकर का बाड़ा लक्ष्मीगंज जिला ग्वालियर, मोनू उर्फ मोहन सिंह गुर्जर पुत्र श्री दीवाव सिंह निवासी ग्राम बंजारे खिरक थाना घाटीगाँव, विक्रम राणा पुत्र श्री दीवान सिंह निवासी बिजौरी थाना, आकाश उर्फ रोमिया पुत्र श्री लज्जाराम परिहार निवासी पैरा थाना चीनौर, कल्याण उर्फ कालन कुशवाह पुत्र श्री सनमान सिंह कुशवाह निवासी ग्राम ताल पुरा थाना तिघरा, भोला उर्फ विजय पुत्र श्री बल्ली उर्फ बलवीर जाट निवासी थाना चीनौर ग्वालियर, भूपेन्द्र गुर्जर पुत्र श्री स्व. पंचम सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सीडना का पुरा कालाखेत थाना तिघरा, मन्नू गुर्जर पुत्र श्री औतार सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सुजवाया थाना तिघरा, सोनू उर्फ सुनील जैन पुत्र श्री बल्लभचन्द्र जैन निवासी हैदरगंज मामा का बाजार ग्वालियर एवं राजा खान उर्फ ढेंपा पुत्र श्री गफ्फार खान निवासी आपागंज ग्वालियर के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवई की गई है।