
Gwalior News: सुबह 5 बजे से ही DM व SSP मैदान में, सम्पूर्ण जिले में शांति, एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ग्वालियर: ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में आज पूरी तरह शांति, अमन चैन व सोहार्दपूर्ण वातावरण है। लोग अपने नित्य प्रत्य के कामों एवं दीपावली त्यौहार की तैयारी में जुटे हैं। एहतियातन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह 5:00 बजे से ही मैदान में पहुंच गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल अपने – अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जिले की सीमाओं पर वाहनों की बारीकी से जाँच की जा रही है।

एहतियातन ग्वालियर जिले की सीमाओं सहित सम्पूर्ण जिले में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कानून -व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे -चप्पे पर नज़र रखी जा रही है।
बीते दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई अफवाह व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर एहतियातन सुरक्षा के यह इंतजाम किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें सामने आने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ पिछले दिनों लगातार बैठकें की गई हैं। इन बैठकों में सभी संगठनों ने एक सुर में स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। हम सब आपसी भाईचारा,शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एकजुट हैं। कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिले में शांति व सद्भाव बनाए रखने में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया है।






