Gwalior News: प्रभारी मंत्री ने अग्नि दुर्घटना में घायल ASI से दूरभाष पर की चर्चा

750

Gwalior: फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान समझाइश देने पहुंचे इंदरगंज थाने में पदस्थ एएसआई श्री दीपक गौतम पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण पाल गौतम उम्र 32 वर्ष समझाइश के दौरान झूमा झटके के चलते अग्नि दुर्घटना से पीड़ित हो गए। उन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दूरभाष पर घायल एएसआई श्री गौतम से दूरभाष पर चर्चा कर कहा कि सरकार द्वारा उनका अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा तथा उन्हें शासन की ओर से पूर्ण मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।