Gwalior News:Zonal Officer Suspend: जोनल अधिकारी निलंबित

1048

Zonal Officer Suspend: जोनल अधिकारी निलंबित

ग्वालियर: ग्वालियर कलेक्टर ने नगर निगम निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में आवश्यक सहभागिता नहीं करने के कारण ग्वालियर नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के जोनल अधिकारी राजीव सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि सिंघल ने नगर निगम निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में आवश्यक सहभागिता नहीं कर अति महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करने के प्रति गंभीर अरुचि प्रदर्शित की गई है। अतः उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में सिंघल का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रहेगा। सिंघल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।