Gwalior News: धर्म छुपाकर शादी करने,पति के अलावा दो भाइयों एवं मौलाना द्वारा लगातार दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला, दो गिरफ्तार

1878

 

परानिधेश भारद्वाज की विशेष रिपोर्ट

ग्वालियर: जिले के डबरा कस्बे में रहने वाली एक युवती के साथ धर्म छुपाकर शादी करने और पति के अलावा दो भाइयों एवं मौलाना द्वारा लगातार दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लड़की हिंदू है जिससे इमरान खान नामक युवक अपना धर्म छुपाकर राजू जाटव बनकर मिला था। पिछले 6 महीने से लड़की को बंदी बनाकर रखा गया। बीते रोज लड़की ने भागकर अपने रिश्तेदारों की सहायता से डबरा थाना पहुंचकर आपबीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पीड़ित युवती के मुताबिक उसकी मुलाकात इमरान उर्फ राजू से पिछले साल जनवरी 2021 में जंगीपुरा डबरा मदरसे के पास हुई थी। इसके बाद राजू उर्फ इमरान खान बार-बार युवती से बात करने लगा और यह बातचीत प्यार में बदल गई। 15 जून 2021 ग्वालियर से इमरान खान युवती को गाड़ी से डबरा ले गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद राजू उर्फ इमरान ने अपनी मां सुग्गा बेगम से युवती की मुलाकात कराई। सुग्गा बेगम ने कहा कि यदि लोगों को शादी से पहले बच्चा होने की बात पता लगेगी तो गलत संदेश जाएगा। इसलिए उन्होंने जबरन लड़की का गर्भपात करा दिया। इसके बाद 18 सितंबर 2021 को ग्वालियर के सिटी सेंटर के एक होटल में हिन्दू रीति रिवाज से शादी भी कराई गई। शादी के कुछ दिन तक तो इमरान खान सही रहा। लेकिन कुछ दिनों बाद उसने युवती पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया। यही नहीं बतौर पीड़िता इमरान खान के भाई पुन्नी और अमन खान ने भी उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। तीनो भाई उसके साथ लगातार दुष्कर्म करते रहे। इस बीच सुग्गा बेगम को अपने अपने बेटों की करतूत का पता लगा, लेकिन वह हंसी मजाक में सब टालती रही। यही नहीं बतौर पीड़िता सुग्गा बेगम ने तो उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। दो अन्य युवक भी आकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे। अब तक युवती को भी पता चल चुका था कि उसके साथ धोखा हुआ है।

अमित सांघी, एसएसपी ग्वालियर

इसी बीच मौलाना ओसामा खान डबरा में युवती के घर आया और उसने कहा कि हिंदू रीति रिवाज से की गई शादी उनके धर्म में मान्य नहीं है इसलिए धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करना होगी। पीड़िता ने धर्म परिवर्तन से मना किया तो उसके साथ ज्यादती की गई। मौलाना ने दोबारा मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया। इसके बाद मौलाना ओसामा खान ने युवती के साथ दुष्कर्म किया, जबकि युवती का पति इमरान उर्फ राजू कमरे के बाहर खड़ा होकर रखवाली करता रहा।इसके बाद लड़की को कमरे में बंद कर दिया गया। उसे सिर्फ दैनिक क्रियाकलापों के लिए ही कमरे से बाहर निकाला जाता था।

पिछले 6 महीने से युवती के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा था। इस बीच युवती दोबारा गर्भवती हो गई। उसका आरोप है कि सास ने उसे सीढियों से धक्का मार दिया था, जिसके कारण उसे दूसरी बार भी गर्भपात कराना पड़ा।

बतौर पीड़िता हाल में 20 अप्रैल को हमेशा की तरह युवती का देवर पुन्नी खान उसके कमरे में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन जाते समय वह कमरे की कुंडी बंद करना भूल गया। जिसका लड़की ने फायदा उठाया और वह घर से भाग निकली। किसी तरह वह अपनी बहन के यहां ग्वालियर पहुंची और उसने अपने बहनोई एवं बहन को पूरी घटना बताई। तब इन लोगों ने महिला थाने में आकर मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने युवती के कथित पति इमरान उर्फ राजू, सुग्गा बेगम, देवर अमन एवं पुन्नी, मौलाना ओसामा खान सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, बंधक बनाकर रखने सहित मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले में ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित एक दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।