Gwalior News : चौंकाने वाली घटना: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

730
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

ग्वालियर के महाराज पुरा गांव में एक चौकाने वाली घटना सामने आई जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पति पत्नी और दो बच्चों की हत्या और खुदकुशी का ये मामला लग रहा है ।
मृतक बाल्मीकि परिवार है जिसमें स्कूल कर्मचारी जितेंद्र वाल्मीकि 30 साल, पत्नी निर्जला 28 साल, बेटा कुलदीप 2 साल और बेटी जानवी की उम्र 1 साल बताई जा रही है।

यह वाल्मीकि परिवार ग्वालियर के मुरार इलाके में नदी पार टाल मोहल्ले का रहने वाला है और एक हफ्ते पहले ही महाराज पुरा गांव में रहने पहुंचा था। मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि 4 दिन पहले धर्मेंद्र का झगड़ा हुआ था जिसके बाद यह अपना पुराना घर छोड़कर महाराजपुरा में रहने पहुंच गया। जहां पत्नी और बच्चे भी इसके साथ ही एक कमरे में रह रहे थे। जब कमरा खोला गया तो जमीन पर पत्नी और एक बच्ची का शव पड़ा हुआ था जबकि 2 साल का बेटा और धर्मेंद्र फांसी पर लटका हुआ था।

यह खुदकुशी है या हत्या करके फांसी लगाई गई है इसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।