Gwalior’s Singer Couple Singing In Jail: रतलाम जेल में ग्वालियर के गायक दम्पत्ति ने गीत गाकर बांधा समां

हृदय स्पर्शी आवाज से थिरक उठे कैदी

1381

Gwalior’s Singer Couple Singing In Jail: रतलाम जेल में ग्वालियर के गायक दम्पत्ति ने गीत गाकर बांधा समां

Ratlam। रतलाम के सर्किल जेल में मोहम्मद रफी साहब के गीतों की संगीत सभा का अनूठा आयोजन हुआ। इस मनोरंजक कार्यक्रम का जेल के बंदियों, जेल प्रशासन स्टाफ और अधिकारियों ने लुत्फ़ उठाया।

WhatsApp Image 2023 03 06 at 11.44.26 AM 1

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आए बिरले कलाकार, 12 घंटे तक लगातार गीत गाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले संजय धूपर और उनकी धर्मपत्नी वैशाली धूपर ने एक से एक हृदय स्पर्शी गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में जेल स्टाफ के सलीम खान, राजेश बम्बीवाल और पूजा सूर्यवंशी ने भी गीत प्रस्तुत किए।

गायक दम्पत्ति ने गीतों का ऐसा समां बांधा कि बंदी उनकी आवाज पर थिरके बगैर नहीं रह सके। एक बंदी ने लगातार उनके गीतों के साथ नृत्य किया। जेल स्टाफ और बंदियों की फरमाइश पर गायक दम्पत्ति ने गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदोरिया,उप जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाना, जेल स्टाफ और बंदी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में गायक दम्पत्ति संजय और वैशाली धूपर का जेल प्रशासन की तरफ से अभिनंदन किया गया।

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक

मीडियावाला के ब्यूरो चीफ रमेश सोनी से बात करते हुए जेल सुपरिटेंडेंट लक्ष्मण भदोरिया ने बताया कि बंदी जेल में तनाव मुक्त रहें इसलिए उनके मनोरंजन हेतु समय समय पर आयोजन करवाए जाते हैं। यह आयोजन उसी की कड़ी में है।

देखिए वीडियो-