ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान समारोह होगा 22 दिसंबर को!  

देश के शीर्षस्थ व्यंग्यकार व्यंग्य पाठ भी करेंगे!

246

ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान समारोह होगा 22 दिसंबर को!

Ratlam : ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान समारोह 22 दिसंबर रविवार को रतलाम में आयोजित होगा। व्यंग्य लेखक समिति (वलेस) द्वारा आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ व्यंग्यकार पद्मश्री डॉ ज्ञान चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे। समारोह में देश के शीर्षस्थ व्यंग्यकारों का व्यंग्य पाठ भी होगा।

 

समारोह के स्थानीय संयोजक व्यंग्यकार आशीष दशोत्तर ने बताया कि रतलाम में व्यंग्य पर केंद्रित आयोजन पहली बार हो रहा है। अजंता पैलेस में 2 सत्रों में आयोजन होगा। व्यंग्य सम्मान समिति के निर्णय अनुसार इस बार ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान संयुक्त रूप से शशांक दुबे, उज्जैन एवं प्रमोद ताम्बट, भोपाल को प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार वलेस दीर्घकालिक व्यंग्य सेवा सम्मान-ब्रजेश कानूनगो, इंदौर को दिया जाएगा। वलेस श्रेष्ठ नव पल्लव व्यंग्य सम्मान-संयुक्त रूप से: ऋषभ जैन, रायपुर एवं मुकेश राठौर, खरगोन को, वलेस व्यंग्य साधक सम्मान-डॉ. हरीश कुमार सिंह, उज्जैन को एवं वलेस श्रेष्ठ व्यंग्य विदुषी सम्मान-सुश्री सारिका गुप्ता, इंदौर एवं सुश्री अनीता श्रीवास्तव, टीकमगढ को दिया जाएगा।

 

*व्यंग्य रचनाओं का पाठ भी होगा!* 

व्यंग्य रचना पाठ सत्र में देश के महत्वपूर्ण व्यंग्यकार रचना पाठ करेंगे। वरिष्ठ व्यंग्यकार पद्मश्री डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी (भोपाल), कैलाश मंडलेकर (खंडवा), प्रमोद ताम्बट (भोपाल), सुनील जैन राही (नई दिल्ली), अलका अग्रवाल सिगातिया (मुम्बई), सुनील सक्सेना (भोपाल), शशांक दुबे (उज्जैन) , बृजेश कानूनगो (इंदौर), हरीश कुमार सिंह (उज्जैन), सारिका गुप्ता (इंदौर), ऋषभ जैन (रायपुर), मुकेश राठौर (भीकनगांव), मलय जैन (भोपाल), विजी श्रीवास्तव (भोपाल), शांतिलाल जैन (उज्जैन), राजेंद्र बज (हाटपिपल्या), अनीता श्रीवास्तव (टीकमगढ) , तीरथ सिंह खरबंदा (इंदौर) सहित अन्य व्यंग्यकार आयोजन में रचना पाठ करेंगे।