महिला की इंस्टाग्राम और जी-मेल आईडी हैक कर डाटा एक्सेस कर दोस्तों को किए मैसेज

आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज, पीड़िता को अपने पति पर संदेह

491

महिला की इंस्टाग्राम और जी-मेल आईडी हैक कर डाटा एक्सेस कर दोस्तों को किए मैसेज

भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की इंस्टाग्राम और जी-मेल आईडी हैक कर डाटा एक्सेस करने के बाद उनकी आईडी से दोस्तों व अंजान लोगों को अश्लील मैसेज करने का मामला सामने आया है। आईडी हैक होने के बाद कई लोगों ने उसे अश्लील मैसेज भी किए। महिला ने इस संबंध में सायबर क्राइम पुलिस से शिकायत की थी। जिसकी प्राथमिक जांच के बाद शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी अयोध्या नगर थाना पुलिस को भेजी गई। जहां पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने इस मामले में अपने पति पर संदेह जताया है।

थाना पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय विवाहिता गृहणी है। इन दिनों वह अपनी छह साल की बेटी के साथ अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी धु्रव सिंह से हुई थी। पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। शादी के कुछ साल बाद से ही उसका पति शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे तंग आकर वह चार साल पहले अपनी बेटी को लेकर मायके आ गई। शादी के बाद उसके पति ने अपने नाम से उसे एक मोबाइल सिम खीदकर दी थी।

जिससे उसने अपने मोबाइल पर फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और जी-मेल आईडी बनाकर संचालित कर रही थी। वहीं आधार कार्ड और बैंक खाते में भी उक्त मोबाइल नंबर लिंक करा रखा था। जब वह पति को छोड़कर मायके में रहने लगी तो उसके पति ने उसके उसे दी मोबाइल सिम की मदद से उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी और जी-मेल आईडी को हैक कर फोटो व पूरा डाटा एक्सेस कर लिया। महिला को संदेह है कि उसके पति ने इन सोशल मीडिया साइट से डाटा एक्सेस कर अंजान लोगों को एड कर लिया। इसके बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दोस्तों व अंजान लोगों को अश्लील मैसेज किए। इसके रिप्लाई में अंजान लोगों ने भी अश्लील कमेंट्स किए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।